/newsnation/media/media_files/2025/05/05/d4Rq3FLWeXNU2SAsqxFg.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (NN)
Sher Afzal Marwa New Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गई. इस आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. भारत ने पाकिस्तान से सभी प्रकार के आयात पर रोक लगा दी है. साथ ही, पाकिस्तान के स्वामित्व वाले जहाजों के भारतीय बंदरगाहों पर लंगर डालने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.
छोड़ दूंगा पाकिस्तान
भारत की ओर से उठाए गए ये कदम उस रणनीतिक दबाव का हिस्सा हैं जो लगातार पाकिस्तान पर बढ़ाया जा रहा है. वहीं, भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई और युद्ध की अटकलों के बीच एक पाकिस्तानी नेता के बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य शेर अफज़ल खान मरवत से जब पूछा गया कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ तो क्या वे लड़ाई में शामिल होंगे, तो उन्होंने मजाकिया लहजे में जवाब दिया, “अगर युद्ध हुआ तो मैं इंग्लैंड चला जाऊंगा.” उनका यह बयान वायरल हो गया और लोगों ने कहा कि अब खुद पाकिस्तानी नेताओं को अपनी सेना पर भरोसा नहीं है.
वो क्या मेरे खाला का बेटा है
इसी वीडियो में मरवत से यह भी पूछा गया कि क्या भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तनाव कम करने के लिए संयम बरतना चाहिए, तो उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “मोदी क्या मेरे खाला का बेटा हैं जो मेरे कहने पर रुक जाएगा?” शेर अफज़ल मरवत कभी इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से जुड़े थे, लेकिन कई बार पार्टी की आलोचना करने पर उन्हें प्रमुख पदों से हटा दिया गया.
सीमा पर लगातार सीजफायर वॉयलेशन
इस बीच, पाकिस्तान की सेना ने लगातार दसवीं रात जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में छोटे हथियारों से गोलीबारी कर सीज़फायर का उल्लंघन किया, जिनमें कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी और अखनूर शामिल हैं. भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया.भारत का यह सख्त रुख बताता है कि अब आतंक के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी.
ये भी पढ़ें- हर मोर्चे पर पाकिस्तान की कमर तोड़ रहा भारत, खौफ में है आतंक का दोस्त