Indus Water Treaty : पाकिस्तान में पानी के लिए मचा हाहाकार, 21% पानी की शॉर्टेज

सिंधु जल संधि रद्द होने के बाद पाकिस्तान में पानी के लिए भारी हाहाकार मचा हुआ है. पाकिस्तान में पानी की उपलब्धता 21 प्रतिशत कम हो गई है. भारत के इस कदम से पाकिस्तान पूरी तरह से भड़क गया है.

सिंधु जल संधि रद्द होने के बाद पाकिस्तान में पानी के लिए भारी हाहाकार मचा हुआ है. पाकिस्तान में पानी की उपलब्धता 21 प्रतिशत कम हो गई है. भारत के इस कदम से पाकिस्तान पूरी तरह से भड़क गया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
water crisis in pakistan

प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (X)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने 1960 में हुआ सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया. इस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी, जिसमें एक विदेशी नागरिक भी शामिल था. भारत के इस निर्णय के बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई क्योंकि इस संधि के तहत भारत द्वारा छोड़ा गया पानी पाकिस्तान की 80% किसानों की खेती निर्भर है. ऐसे में आने वाले कुछ महीनों में पाकिस्तान में वॉटर इमरजेंसी जैसे ही स्थिति बन जाएगी. 

Advertisment

पाकिस्तान में पानी को लेकर हाहाकार

भारत ने चेनाब नदी पर बने सलाल और बगलीहार बांधों के गेट बंद कर दिए हैं, जिससे नदी का जलस्तर तेजी से गिर गया है. इसका सीधा असर पाकिस्तान में मराला हेडवर्क्स पर पानी के बहाव पर पड़ा है. इस पानी की कमी के कारण पाकिस्तान में खरीफ की फसल के शुरुआती सीजन (मई-जून) में 21% तक जल संकट की चेतावनी दी गई है.

इंडस रिवर सिस्टम अथॉरिटी (IRSA) की सलाहकार समिति ने खरीफ सीजन के शेष महीनों के लिए पानी की उपलब्धता की समीक्षा की. समिति ने कहा कि अगर चेनाब नदी में पानी की सप्लाई सामान्य नहीं रहती है, तो कमी और बढ़ सकती है.

भारत ने लिए कई कूटनीतिक कदम

भारत ने केवल जल संधि ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. इसमें पाकिस्तान से सभी प्रकार के आयात पर प्रतिबंध, पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों को भारतीय बंदरगाहों से प्रतिबंधित करना, अटारी-वाघा सीमा को पूरी तरह सील करना और पाकिस्तान के सभी सैन्य सलाहकारों को भारत से निष्कासित करना शामिल है.

ये भी पढ़ें- हर मोर्चे पर पाकिस्तान की कमर तोड़ रहा भारत, खौफ में है आतंक का दोस्त

किशनगंगा डैम पर भी तेज काम

केंद्र सरकार अब किशनगंगा डैम को लेकर भी सख्त कदम उठाने की योजना बना रही है. भारत के इन फैसलों को आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है, जिससे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग करने की नीति अपनाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- “अगर युद्ध हुआ तो मैं इंग्लैंड चला जाऊंगा,” भारत के एक्शन की आहट से पाकिस्तान में मची खलबली

water crisis Indus Water Treaty Pakistan on Indus Water Treaty indus water treaty dispute Indian government suspends indus water treaty
      
Advertisment