New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/23/gir-lion-forest-2025-07-23-21-34-05.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X/@susantananda3)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति शेर के पास से आराम से गुजरता है, मानों शेर उसके लिए कुत्ते जैसा हो.
वायरल वीडियो Photograph: (X/@susantananda3)
सोशल मीडिया की दुनिया में एक बेहद हैरान करने वाला लेकिन सुकून देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो गुजरात के गिर जंगल इलाके का बताया जा रहा है, जहां एशियाटिक शेर और इंसान के बीच दशकों से बना भरोसे का रिश्ता एक बार फिर देखने को मिला.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपनी बाइक पर एक महिला के साथ सवार होकर जंगल की सड़क से गुजर रहा होता है. यह कोई आम सड़क नहीं, बल्कि शेरों के प्राकृतिक आवास वाले क्षेत्र से होकर गुजरती है. बाइक धीमी रफ्तार में आराम से चल रही होती है और तभी कैमरे में कैद होता है सड़क किनारे बैठा एक विशाल एशियाटिक शेर.
शेर न तो दहाड़ता है, न ही कोई आक्रामक हरकत करता है. वह बस ध्यान से उस बाइक सवार को देखता है और फिर शांत भाव से बैठा रहता है. वहीं, बाइक सवार भी बिना किसी डर के बिल्कुल सहजता से आगे निकल जाते हैं. यह दृश्य उन लोगों के लिए चौंकाने वाला हो सकता है जो शेर को सिर्फ खतरे के रूप में देखते हैं, लेकिन गिर के निवासियों के लिए यह रोजमर्रा का हिस्सा है.
इस वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि गिर के जंगलों में इंसानों और शेरों के बीच एक अनोखा सामंजस्य है. एक ऐसा रिश्ता जो न केवल सम्मान और संयम पर टिका है, बल्कि संरक्षण की एक चमकदार मिसाल भी है.
ये भी पढ़ें- जंगल में जब हुआ शेर और गैंडे का आमना-सामना, कैमरे में कैद हो गई यह विचित्र घटना...वीडियो वायरल
बता दें कि गिर के इस भरोसे और संरक्षण के मॉडल की वजह से एशियाटिक शेरों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. जहां 1974 में इनकी संख्या महज 180 थी, वहीं 2025 में यह आंकड़ा बढ़कर 891 तक पहुंच चुका है. यह न केवल वन विभाग की मेहनत का नतीजा है, बल्कि स्थानीय लोगों के सहयोग और सहअस्तित्व की भावना का भी प्रमाण है.
In Gir we have a rare bond of mutual respect & harmony between the Asiatic lions & humans. Thanks to this bond, the lion population has risen from 180 in 1974 to 891 in 2025. A shinning example of coexistence & conservation. pic.twitter.com/SKDe1tSTwg
— Susanta Nanda IFS (Retd) (@susantananda3) July 22, 2025
ये भी पढ़ें- पहाड़ के किनारे नहीं बल्कि मौत के करीब था युवक, भगवान ने बचा ली जान