गिर में शेरों के साथ ऐसे पेश आते हैं लोग, देख लीजिए नहीं होगा आपको यकीन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति शेर के पास से आराम से गुजरता है, मानों शेर उसके लिए कुत्ते जैसा हो.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति शेर के पास से आराम से गुजरता है, मानों शेर उसके लिए कुत्ते जैसा हो.

author-image
Ravi Prashant
New Update
gir lion forest

वायरल वीडियो Photograph: (X/@susantananda3)

सोशल मीडिया की दुनिया में एक बेहद हैरान करने वाला लेकिन सुकून देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो गुजरात के गिर जंगल इलाके का बताया जा रहा है, जहां एशियाटिक शेर और इंसान के बीच दशकों से बना भरोसे का रिश्ता एक बार फिर देखने को मिला.

Advertisment

बाइक सवार आराम से गुजर जाता है

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपनी बाइक पर एक महिला के साथ सवार होकर जंगल की सड़क से गुजर रहा होता है. यह कोई आम सड़क नहीं, बल्कि शेरों के प्राकृतिक आवास वाले क्षेत्र से होकर गुजरती है. बाइक धीमी रफ्तार में आराम से चल रही होती है और तभी कैमरे में कैद होता है सड़क किनारे बैठा एक विशाल एशियाटिक शेर.

गिर के लोगों के लिए है काफी सामान्य

शेर न तो दहाड़ता है, न ही कोई आक्रामक हरकत करता है. वह बस ध्यान से उस बाइक सवार को देखता है और फिर शांत भाव से बैठा रहता है. वहीं, बाइक सवार भी बिना किसी डर के बिल्कुल सहजता से आगे निकल जाते हैं. यह दृश्य उन लोगों के लिए चौंकाने वाला हो सकता है जो शेर को सिर्फ खतरे के रूप में देखते हैं, लेकिन गिर के निवासियों के लिए यह रोजमर्रा का हिस्सा है.

इस वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि गिर के जंगलों में इंसानों और शेरों के बीच एक अनोखा सामंजस्य है. एक ऐसा रिश्ता जो न केवल सम्मान और संयम पर टिका है, बल्कि संरक्षण की एक चमकदार मिसाल भी है.

ये भी पढ़ें- जंगल में जब हुआ शेर और गैंडे का आमना-सामना, कैमरे में कैद हो गई यह विचित्र घटना...वीडियो वायरल

साल 2025 में बढ़े शेरों की संख्या

बता दें कि गिर के इस भरोसे और संरक्षण के मॉडल की वजह से एशियाटिक शेरों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. जहां 1974 में इनकी संख्या महज 180 थी, वहीं 2025 में यह आंकड़ा बढ़कर 891 तक पहुंच चुका है. यह न केवल वन विभाग की मेहनत का नतीजा है, बल्कि स्थानीय लोगों के सहयोग और सहअस्तित्व की भावना का भी प्रमाण है.

ये भी पढ़ें- पहाड़ के किनारे नहीं बल्कि मौत के करीब था युवक, भगवान ने बचा ली जान

Viral News Viral Lion Video Gujarat Gir Forest Gir forest
      
Advertisment