/newsnation/media/media_files/2025/07/23/viral-stunt-video-on-social-media-3-2025-07-23-17-48-42.jpg)
स्टंट वीडियो वायरल Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में रोजाना कई वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हैरान कर देते हैं और सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आखिर लोग लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए कहां तक जा सकते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक सेल्फी लेने के लिए पहाड़ की खतरनाक किनारे पर बैठा नजर आ रहा है.
तो क्या युवक ने सेल्फी के लिए किया ऐसा काम?
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक एक ऊंचे पहाड़ के किनारे बेहद जोखिम भरी स्थिति में बैठा हुआ है. नीचे हजारों फीट गहरी खाई है, और ज़रा सी भी चूक उसकी जान ले सकती थी. बताया जा रहा है कि युवक वहां सिर्फ एक अच्छी सेल्फी क्लिक करवाने के लिए बैठा था. वीडियो में हवा की रफ्तार भी तेज नजर आती है, जिससे खतरा और बढ़ जाता है.
वीडियो देख लोगों ने युवक को किया ट्रोल
यह वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन यह इतना वायरल हो चुका है कि लाखों लोग इसे देख चुके हैं और सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि लाइक्स के लिए जान को खतरे में डालना समझदारी नहीं, पागलपन है. एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि अगर जरा सा भी पैर फिसल जाता, तो शायद उसकी बॉडी भी नहीं मिलती. वहीं कुछ लोगों ने इसे एक ट्रेंड बताते हुए चिंता जताई है कि युवाओं में सोशल मीडिया का क्रेज जानलेवा होता जा रहा है.
पहले भी सामने आई हैं ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब किसी ने सेल्फी के लिए जान जोखिम में डाली हो. देश और दुनिया में कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां सिर्फ एक फोटो के लिए लोग अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर चुके हैं. और कुछ की तो जान भी चली गई है.
यह खबर भी पढ़ें- Cancelled Trains: भारतीय रेलवे ने अगस्त के लिए इतनी ट्रेनें की रद्द, यात्रा की प्लानिंग से पहले चेक कर लें लिस्ट