/newsnation/media/media_files/2025/07/23/lion-vs-rhino-fight-2025-07-23-20-43-13.jpg)
Lion vs Rhino Fight Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में एक स्थान पर शेर और शेरनी बैठे रहते हैं. तभी वहां पर गैंड़ों का एक झुंड आज जाता है, जिनको देखकर शेरों की हवा टाइट हो जाती है और तुरंत हरकत में आ जाते हैं.
Lion vs Rhino Fight Photograph: (Social Media)
Lion vs Rhino Fight : शेर को जंगल का राजा ऐसे ही नहीं कहा जाता, इसके पीछे उसकी जबरदस्त ताकत, फुर्ती और नुकीले दांत और तेज नाखून का योगदान है. यही वजह है कि जंगल के खतरनाक से खतरनाक जानवर शेर के आगे घुटने टेक देते हैं. शेर का इतना खौफ है कि जहां तक उसकी दहाड़ सुनाई देती है, वहां तक का इलाका जानवरों से खाली हो जाता है. लेकिन जंगल में एक ऐसा भी जानवर है, जिससे सामना होते ही शेर दुम दबाकर भाग जाता है. दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं मोटी चमड़ी वाले विशालकाय गैंडे की. शेर और गैंडे का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो शेरों के सामने गैंडों का एक झुंड आ जाता है, जिनकों को देखकर जंगल के राजा की हवा टाइट हो जाती है.
यह खबर भी पढ़ें- Lion vs Crocodile : शेर और मगरमच्छ की जंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लोग बोले- 'ये है शेर का असली रूप'
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में एक स्थान पर शेर और शेरनी बैठे रहते हैं. तभी वहां पर गैंड़ों का एक झुंड आज जाता है, जिनको देखकर शेरों की हवा टाइट हो जाती है और तुरंत हरकत में आ जाते हैं. हालांकि गैंडों को देखकर पहले तो शेर उन पर अटैक करने का सोचता हैं, लेकिन जैसे वो करीब आते हैं तो शेर और शेरनी वहां से दुम दबाकर भागना ही ठीक समझते हैं. क्योंकि उनको मालूम था कि अगर गैंडों से भिंड़त हुई तो उनका काम तमाम हो जाएगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर natureismetal नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं, जबकि हजारों की संख्या में लोग लाइक कर चुके हैं.
यह खबर भी पढ़ें- दुनिया का अनोखा जीव! 6 दिनों तक को रोक सकता है सांस और एक साल के लिए छोड़ सकता है खाना, जानिए कैसे रहता जिंदा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जंगल का अपना अलग कानून है. यहां जिसकी लाठी उसकी भैंस वाला नियम चलता है. मतलब, जो जितना शक्तिशाली है, इलाके की कमान उसी को मिलती है. ऐसे में शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. क्योंकि जंगल के छोटे बड़े अधिकांश जानवरों को शेर काबू कर लेता है. लेकिन कई जानवर ऐसे भी हैं, जो जंगल के राजा पर भारी पड़ जाते हैं. ऐसे जानवरों में गैंडे की गिनती भी होती है. माना जाता है कि लड़ाई में शेर गैंडे से जीत नहीं पाता और उसको अपनी हार माननी पड़ती है. ऐसे ही कुछ जानवरों में हाथी और किंग कोबरा भी आते हैं.