/newsnation/media/media_files/2025/04/15/kvEQFkLpYJU9RoWxRAuH.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प और चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक Porter डिलीवरी एजेंट अपनी डिलीवरी से जुड़ा अनुभव शेयर करता नजर आता है. वीडियो में वह बताता है कि उसे लखनऊ में एक ऐसा ऑर्डर मिला, जिसे टॉवर नंबर 17 से उठाकर टॉवर नंबर 19 तक पहुंचाना था. दोनों टावरों की दूरी मुश्किल से दो मिनट की पैदल दूरी पर है.
अब लोग इतने हो गए हैं आलसी?
वीडियो में एजेंट थोड़े हैरान और मजाकिया अंदाज में कहता है कि “अब लोग इतने आलसी हो गए हैं कि दो मिनट चलकर भी सामान खुद लाने की बजाय डिलीवरी एजेंट को बुला रहे हैं.” ये वीडियो न सिर्फ लोगों को हंसा रहा है, बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर रहा है कि क्या वाकई तकनीक और सुविधा ने इंसानों को जरूरत से ज्यादा आराम पसंद बना दिया है?
ये भी पढ़ें- मछली का शिकार करने की बजाय जान बचाता नजर आया बगुला, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी. कुछ लोग इसे मजेदार और आज के समय की सच्चाई मान रहे हैं, तो कुछ ने इसे “भविष्य का संकेत” बताया. एक यूजर ने कमेंट किया – “जल्द ही लोग पानी का गिलास भी डिलीवरी से मंगवाएंगे.” वहीं दूसरे ने लिखा, “टेक्नोलॉजी ने हमें स्मार्ट नहीं, सुस्त बना दिया है.”
इस वीडियो ने तकनीक और आलस्य के बढ़ते तालमेल पर बहस छेड़ दी है. जहां एक ओर तकनीक ने लोगों की जिंदगी को आसान बनाया है, वहीं यह भी सच है कि इससे शारीरिक गतिविधियां कम हो गई हैं.
फिटनेस और हेल्थ एक्सपर्ट्स पहले ही अलर्ट करते आ रहे हैं कि कम चलना-फिरना कई बीमारियों को न्योता देता है. फिलहाल यह वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है और लोग इसे देख हंसी भी रोक नहीं पा रहे, लेकिन इसके पीछे छिपे मैसेज को नज़रअंदाज़ करना भी मुश्किल है. सुविधा की आदत हमें कितना आलसी बना चुकी है.
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है,
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) April 15, 2025
इस वीडियो में एक Porter का डिलीवरी एजेंट बताता है कि
उसके पास लखनऊ में एक ऐसा ऑर्डर आया है जिसे उसे
टॉवर नंबर 17 से उठाना है और टॉवर नंबर 19 पर देना है यानि मुश्किल से 2 मिनट की दूरी पर😂
अब आप समझिए कि
लोगों में कितना आलसीपन आ चुका… pic.twitter.com/8pVgZP0JRy
ये भी पढ़ें- अजगर ने विशालकाय मगरमच्छ का जीना कर दिया मुहाल, बुरी तरह से पीटकर भगाया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us