/newsnation/media/media_files/2025/04/17/MpJBkBqMUAayI28vqNo6.jpg)
वायरल न्यूज Photograph: (Freepik)
कुछ रिश्ते जन्म से होते हैं जैसे मां-बेटी का रिश्ता. वहीं कुछ रिश्ते हालात और चुनाव से बनते हैं, जैसे सास और दामाद का. ये रिश्ता खून का नहीं, बल्कि सम्मान और समझदारी का होता है. पर अमेरिका की एक महिला ने सोशल मीडिया पर जो अनुभव शेयर किया है, उसने इस रिश्ते की मर्यादा को झकझोर कर रख दिया है.
रेडिट पर वायरल हुई कहानी
‘द मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार, एक 40 वर्षीय महिला ने रेडिट पर अपनी कहानी शेयर की, जो अब वायरल हो गई है. उसने बताया कि कैसे 22 साल की शादीशुदा ज़िंदगी एक झटके में तबाह हो गई, जब उसे अपने पति और मां के बीच सालों पुराने रिश्ते का सच पता चला.
महिला ने बताया कि वह 15 साल की उम्र से अपने बॉयफ्रेंड के साथ थी. 17 की उम्र में वह गर्भवती हुई और फिर अपने माता-पिता के घर में पति के साथ रहने लगी. 18 की उम्र में दोनों की शादी हुई और चार बच्चों के साथ वह अपने दादा-दादी के पुराने घर में रहने लगीं. ज़िंदगी बिल्कुल सामान्य और खुशहाल लग रही थी.
सच ने उड़ा दिए होश
लेकिन एक दिन जब वह दोस्तों के साथ ट्रिप से लौटी, तो उसे अपने ही बेडरूम में अपनी मां और पति को आपत्तिजनक स्थिति में देखा. मां शर्मिंदा होने के बजाय गुस्से में अपने घर चली गई. कुछ दिनों बाद पति ने कबूल किया कि जब वह 18 साल का था, तभी से उसका महिला की मां के साथ संबंध था. महिला को यह भी पता चला कि उसके पति और मां के संबंध से कुछ और बच्चे भी हो सकते हैं. जो उसके सौतेले भाई-बहन हैं.
ये भी पढ़ें- चलती कार से दिखा लटकता हाथ, पुलिस ने किया पीछा, सच आया सामने तो हिल गए सभी
परिवार में मचा भूचाल
महिला ने इस बात की जानकारी अपने पिता को दी और पूरे परिवार के सामने एक पारिवारिक कार्यक्रम में सब कुछ उजागर कर दिया. नतीजा यह हुआ कि महिला ने अपने पति से अलग होने का फैसला किया और पिता ने मां से रिश्ता तोड़ दिया. अब महिला की मां उल्टा बेटी पर ही अपनी ज़िंदगी बर्बाद करने का आरोप लगा रही है.
ये भी पढ़ें- 'डोलो' को लेकर सोशल मीडिया पर फिर छिड़ी बहस, लोगों को याद आए कोविड के दिन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us