/newsnation/media/media_files/2025/01/17/F2mgw6BVGfbpg0fZ61aF.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर हर दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो वाकई चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद आंखों पर यकीन नहीं होता. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं. जिसे देखने के बाद आप ऐसी गलती बिल्कुल भी नहीं करेंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक के साथ ट्रैक पर हादसा हो जाता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
ऐसी गलती नहीं करना आप
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ट्रैक को क्रॉस करके लोहे की रेलिंग को क्रास करने की कोशिश करता है. युवक लोहे की बनी रेलिंग के ऊपर चढ़ जाता है और उसे पार करने वाला होता है. लेकिन युवक क्या पता होता है, आज उसके साथ बुरा होने वाला है. युवक जैसे ही रेलिंग को कॉर्स को क्रॉस करता है, वो एकदम से अनबैलेंस हो जाता है, जिसके कारण शख्स ट्रैक पर गिर जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बुरी तरह से ट्रैक पर गिर जाता है. वीडियो को देख साफ पता चलता है कि शख्स को काफी चोटें आईं होंगी. ये वीडियो महाराष्ट्र के बोईसर का है.
बोलिए भैरव जी महाराज की जय हो 😂 pic.twitter.com/nblnQ3TtIJ
— Vivek Tiwari (@vivek3780vivek) January 17, 2025
ये भी पढ़ें- आधुनिक टमटम से 10 परिवारों का समूह पहुंचा संगम, देख हैरान हुए लोग!
वीडियो देख लोगों ने कर दिया ट्रोल
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया हैं. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि देखा आपने लापरवाही का नतीजा. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई आप कुछ भी कहिए, ये अपने आप में खतरनाक है.
एक्स यूजर ने लिखा कि अगर ट्रेन आ गई होती है तो समझिए क्या होता है? वीडियो पर कई लोगों ने रिप्लाई दिए हैं, जो वाकई में पढ़ने लायक है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज के बाद ये इंसान यहां से कभी नहीं जाएगा. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- कैमरे पर फुट-फुटकर रोने लगी हर्षा, शेयर कर वीडियो दिया सभी को चौंका!