/newsnation/media/media_files/2025/01/17/prhvydoiRtvIppzcP2OL.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में देश-दुनिया से लोग आ रहे हैं. इस दौरान कुछ लोग ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं, कई हवाई जहाज से, अपनी गाड़ी से, और कुछ लोग बसों से प्रयागराज पहुंच रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसी जुगाड़गाड़ी से भी आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. एक ऐसा ही परिवार देखने को मिला, वृंदावन से कुंभ के लिए जा रहा था. परिवार ने 10-15 किलोमीटर नहीं बल्कि 700 मीटर का सफर जुगाड़ गाड़ी करके प्रयागराज पहुंचे.
प्रयागराज पहुंचा अनोखा टमटम
दरअसल, जिस हम जुगाड़ गाड़ी की बात कर रहे हैं, वो एक तरह से आधुनिक युग का टमटमट है. बाइक से एक ज्वाइंट ट्रॉली जोड़कर टमटम बना दिया. इसमें सबसे हैरानी की बात है कि इस टमटम पर दो-तीन लोग नहीं बल्कि पूरे दस लोग यात्रा किए. इसमें कोई शक नहीं है कि ये खतरनाक साबित भी हो सकता है लेकिन इसे परिवार के सदस्य ने बताया, इस टमटम गाड़ी से हमने किराया बचा लिया. साथ ही परिवार के साथ एक अनोखे सफ का आनंद भी लिया. परिवार ने बताया कि हम बेहद खुश है कि काफी आसानी यहां पहुंच गए और स्नान भी कर लिया.
ये भी पढ़ें- IITian Baba ने खोला अपनी गर्लफ्रेंड का राज, सुनकर आपका टूट जाएगा दिल!
टमटम देख लोगों ने क्या कहा?
इस टमटम गाड़ी को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई. कुछ लोगों ने कहा कि वाह क्या शानदार जुगाड़ है, तो कुछ लोगों ने इस टमटम गाड़ी को लेकर सवाल उठाए. लोगों का कहना है कि ये यात्रा सुगम हुआ, ये भगवान की मर्जी थी लेकिन जिस तरह से लोगों ने यात्रा किया है, ये खतरनाक था, इसमें जान भी जा सकती थी. टमटम को देखने के बाद कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी. कुछ लोगों ने टारगेट किया तो कुछ जमकर तारीफ की.
बता दें कि कुंभ मेले से एक से बढ़कर एक वीडियो सामने भी आ रहे हैं, जो वाकई में चौंकने वाले हैं. कुछ वीडियो ऐसे हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी भी हो रही है.
ये भी पढ़ें- माला बेचने वाली युवती के साथ फोटो खिंचवाने के लिए लग रही हैं भीड़, सामने आया ये वीडियो!