/newsnation/media/media_files/2025/01/17/tdaBGXLLLRz1Qh9Xv73e.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर साध्वी हर्षा रिछारिया छाई हुई हैं. वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने सबसे सुंदर साध्वी का टैग भी दे दिया है. जैसे ही इनका वीडियो वायरल हुआ, तो कुछ पुराने वीडियो भी सामने आए, जिसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया है. ट्रोलिंग इस बात से हुई कि उन्हें लोगों ने कहा कि ये फेक साध्वी हैं. हर्षा के ओल्ड वीडियोज निकाल कर वायरल कर दिया है, जिसमें साध्वी हर्षा वेस्टर्न कपड़ों में नजर आ रही हैं. ऐसे में हर कोई इनके बारे में जाने के लिए उत्सुक है कि आखिर हर्षा के जीवन में क्या बदलाव आया, जिसके कारण उन्होंने साध्वी बनने का फैसला लिया है. उन्होंने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू में ये राज बताया है.
आखिर क्यों हर्षा लगी रोने?
इंटरव्यू में हर्षा से सवाल किया गया कि वो साध्वी क्यों बनी? आखिर उन्होंने ऐसा निर्णय क्यों लिा? इस पर हर्षा ने जवाब देते हुए बताया कि वो साध्वी नहीं बनी हैं, बस धर्म की राह पर निकल गई हूं. बता दें कि हर्षा महाकुंभ के आरंभ के दौरान वो निरंजनी अखाड़े के रथ पर बैठी हुई नजर आईं थीं, यहीं पर एक यूट्यूबर ने उनका इंटरव्यू वायरल हुआ है, जिसके बाद लोगों ने हर्षा के बारे में सर्च करना स्टार्ट किया तो सच्चाई कुछ और ही आई. इसी को लेकर कुछ संतों ने हर्षा के रथ पर बैठने और भगवा कपड़ा पहने को लेकर आपत्ति जताई.
हर्षा ने शेयर किया वीडियो
इस मामले ने इतना तुल पकड़ लिया कि हर्षा को मजबूरन कुंभ छोड़ने के लिए ऐलान करना पड़ गया. हर्षा ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रोते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में साफतौर पर सुना जा सकता है कि लोगों को कोश रही हैं. वो कही रही है कि लोगों को शर्म आनी चाहिए कि एक युवती जो धर्म से जुड़ने, धर्म को जानने, सनातन कल्चर को समझने के लिए आई थी, आपने उस लायक भी नहीं छोड़ा कि पूरे कुंभ में रुक सके. वो कुंभ जो सभी के जीवन में एक बार आता है. आपने कुंभ से एक इंसान छीन लिया. वो क्या कहती है कि आप कुथ ही सुन लीजिए.
ये भी पढ़ें- माला बेचने वाली युवती के साथ फोटो खिंचवाने के लिए लग रही हैं भीड़, सामने आया ये वीडियो!