लश्कर के आतंकी पाकिस्तान में लड़ेंगे चुनाव, वायरल वीडियो ने खड़े किए कई सारे सवाल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी नेता आतंकवादी हाफिज सईद की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी नेता आतंकवादी हाफिज सईद की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video pakistan f Malik Muhammad

वायरल वीडियो Photograph: (X)

पाकिस्तान में एक बार फिर कट्टरपंथ को लेकर सियासी तूफान खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक नए वीडियो में, पंजाब असेंबली के स्पीकर मलिक मुहम्मद को लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफ़िज़ सईद की खुलकर तारीफ़ करते देखा जा सकता है. वीडियो में मलिक मुहम्मद यह कहते नजर आ रहे हैं कि उनके पिता और हाफ़िज़ सईद “भाई जैसे” थे. इतना ही नहीं, उन्होंने सईद को “एक सच्चा मुसलमान और मुल्क का सिपाही” बताया.

Advertisment

पाकिस्तान की राजनीति में लश्कर की नई एंट्री?

इस बयान से भी बड़ा विवाद तब पैदा हुआ जब मलिक मुहम्मद ने कहा कि पाक मर्कज़ी मुस्लिम लीग जो कि हाफ़िज़ सईद से जुड़ी मानी जा रही है. उनकी “दूसरी टीम” है. पाकिस्तान सरकार द्वारा बैन किए गए संगठनों के राजनीतिक पुनर्जन्म की ये कोई पहली कोशिश नहीं है. लश्कर-ए-तैयबा की पूर्ववर्ती शाखा जमात-उद-दावा भी पहले चुनावों में हिस्सा ले चुकी है, हालांकि उसे खास सफलता नहीं मिली थी.

आतंक के समर्थन का खुला मंच?

भारत में इस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह वीडियो पाकिस्तान के दोहरे रवैये को उजागर करता है. एक ओर वह आतंकवाद के खिलाफ होने का दावा करता है, तो दूसरी ओर उसके उच्च पदों पर बैठे नेता खुलेआम आतंकी सरगनाओं की प्रशंसा करते हैं.

भारत में कई रणनीतिक विश्लेषकों ने मांग की है कि इस वीडियो को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाया जाए, ताकि पाकिस्तान की नीतियों की असलियत दुनिया के सामने लाई जा सके.

ये भी पढ़ें- क्या नूर खान एयरबेस पर था अमेरिका का कब्जा? वायरल वीडियो ने मचाई खलबली

भारत की चिंता वाजिब

हाफ़िज़ सईद 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है और संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी है. ऐसे व्यक्ति की तारीफ़ और उससे राजनीतिक संबंध दिखाना भारत-पाक संबंधों को और जटिल बना सकता है. विशेषज्ञ मानते हैं कि यह घटनाक्रम आने वाले समय में भारत के कूटनीतिक रुख को और सख्त बना सकता है.

ये भी पढ़ें- तुर्की में पाकिस्तानी युवक की जमकर पिटाई, वजह जानकर हिल जाएंगे आप

Viral News Viral Video pakistan India-Pakistan Hafiz Saeed
      
Advertisment