क्या नूर खान एयरबेस पर था अमेरिका का कब्जा? वायरल वीडियो ने मचाई खलबली

क्या नूर खान एयरबेस पर पाकिस्तान सेना नहीं बल्कि अमेरिकी सेना की धाक चलती थी? ऐसे सवाल इसलिए खड़े हुए है क्योंकि एक पाकिस्तानी पत्रकार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या नूर खान एयरबेस पर पाकिस्तान सेना नहीं बल्कि अमेरिकी सेना की धाक चलती थी? ऐसे सवाल इसलिए खड़े हुए है क्योंकि एक पाकिस्तानी पत्रकार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
viral video pakistan journalist nur khan airbase

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नूर खान एयरबेस पर अमेरिका का कब्जा था. ये दावा कोई भारतीय नागरिक नहीं बल्कि एक पाकिस्तानी पत्रकार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो तहलका मचा दिया है कि क्या वाकई में ऐसा कुछ था. 

Advertisment

नूर खान एयरबेस पर अमेरिकी विमान? 

वीडियो क्लिप में पत्रकार बताते हैं कि नूर खान एयरबेस पर अमेरिकी विमान नियमित रूप से उतरते थे और सामान उतारते थे. इतना ही नहीं, जब एक पाकिस्तानी सैनिक ने वहां हो रही गतिविधियों के बारे में जानने की कोशिश की, तो अमेरिकी सैनिक ने उस पर बंदूक तान दी. पत्रकार के अनुसार, पाकिस्तान की अपनी सेना को भी इस इलाके में घुसने की इजाज़त नहीं थी.

वायरल क्लिप किसी बड़े वीडियो का हिस्सा

लेकिन सवाल यह है कि यह किस दौर की बात है. इस वायरल वीडियो में न तो तारीख साफ़ है, न ही कोई स्पष्ट संदर्भ दिया गया है. यह एक छोटा सा क्लिप है, जो किसी बड़े इंटरव्यू का हिस्सा लग रहा है, लेकिन पूरे वीडियो की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

इस दावे की पुष्टि करना इसलिए मुश्किल है क्योंकि यह क्लिप अधूरी है और इसके स्रोत की पुष्टि नहीं हुई है. पाकिस्तानी पत्रकार का नाम भी क्लिप में स्पष्ट नहीं दिखता. ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि यह बयान किस हद तक सही है और इसका ऐतिहासिक या रणनीतिक संदर्भ क्या है. इसलिए न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

पाकिस्तान का हार्ट एयरबेस

नूर खान एयरबेस, जिसे पहले चकला एयरबेस के नाम से जाना जाता था, पाकिस्तानी वायुसेना का एक प्रमुख बेस है. यह रावलपिंडी के पास स्थित है और अतीत में अमेरिका और पाकिस्तान के सामरिक रिश्तों के दौरान इसका इस्तेमाल अमेरिकी सेनाओं ने किया हो, यह पूरी तरह खारिज भी नहीं किया जा सकता. 

ये भी पढ़ें- “मैं एक पाकिस्तानी हूं और मैं खुलकर कहूंगा", पाकिस्तान से सामने आया गजब का वीडियो!

India-Pakistan Operation Sindoor operation sindoor in hindi nur khan airbase
      
Advertisment