/newsnation/media/media_files/2025/06/02/3TBhV7IVOmSVrhlozauh.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शॉपिंग मॉल जैसी जगह पर कुछ लोगों द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि यह युवक पाकिस्तान का नागरिक है, जिसने तुर्किए (तुर्की) में एक टर्किश महिला के साथ छेड़छाड़ की, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा है.
पाकिस्तान की जमकर हुई पिटाई
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक को घेरकर कई लोग लात-घूंसों से मार रहे हैं, वहीं आसपास खड़े लोग इस घटना को अपने फोन से रिकॉर्ड कर रहे हैं. इस घटना की पुष्टि अभी तक आधिकारिक तौर पर नहीं हो पाई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है.
ऑपरेशन सिंदूर में किया था खुलकर समर्थन
यह मामला ऐसे समय पर सामने आया है जब तुर्किए ने हाल ही में भारत-पाकिस्तान जल विवाद के दौरान पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया था. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समय तुर्किए ने पाकिस्तान के पक्ष में बयान दिए थे, लेकिन अब वहीं की एक महिला के साथ छेड़छाड़ कर पाकिस्तानी युवक ने कथित तौर पर तुर्किए के भरोसे को तोड़ा है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर कर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “पाकिस्तानी ऐसे ही होते हैं, तुर्किए को भी एक दिन सच्चाई का अहसास हो जाएगा.” वहीं एक अन्य ने तंज कसते हुए लिखा, “अमेरिका को भी कभी लगता था कि पाकिस्तान एक शानदार देश है, लेकिन अब वह भी समझ चुका है कि पाकिस्तान किसी का सगा नहीं है.
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो में दिख रहा युवक सच में पाकिस्तानी है या नहीं और छेड़छाड़ की घटना कितनी सच्ची है. लेकिन यह घटना एक बार फिर पाकिस्तान की छवि को लेकर सवाल खड़े कर रही है.
⚡ Pakistani migrant beaten up by Turks for sexually harassing a Turkish woman. Hundreds of Pakistani migrants have been arrested and deported from Turkey for stalking Turkish women and secretly filming them. pic.twitter.com/BjhEcJghPT
— OSINT Updates (@OsintUpdates) June 2, 2025
ये भी पढ़ें- अचानक सड़क पर उतरा पाकिस्तानी फाइट जेट, सच्चाई जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान