/newsnation/media/media_files/2025/02/11/qEHZMhbD90n6MvNziQXO.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Mahakumbh Viral Video: अगर आप ट्रेन से प्रयागराज कुंभ मेले में जाने का प्लान कर रहे हैं तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को भी देख लें. दरअसल कुछ वीडियो आपकी प्लानिंग बदल सकते हैं. हालांकि ये वायरल वीडियो हैं और इनकी सच्चाई की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है. लेकिन ऐसे ही वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महाकुंभ की ट्रेनों में कुछ उत्पातियों ने कब्जा कर लिया है. खास बात यह है कि एसी बोगी में रिजर्वेशन लेकर चढ़ रहे लोगों को अपनी ही सीट पर बैठने की जगह नहीं मिल रही है.
वायरल हो रहे हैं वीडियो
दरअसल, दो दिनों से ट्रेनों से जुड़े ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे और एक ही सवाल करेंगे कि आखिर रेलवे प्रशासन कर क्या कर रही है? वायरल वीडियो में स्टेशनों का हाल बेहाल दिख रहा है. खासतौर पर उन स्टेशनों का, जिन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें आ रही हैं.
नीचे दिए वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये बनारस स्टेशन का है, जहां प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ है. वहीं, वीडियो के अगले हिस्से में देखा जा सकता है कि जिन ट्रेनों के दरवाजे नहीं खुल रहे हैं, बेकाबू पब्लिक ट्रेनों के अंदर पानी फेंक रहे हैं. ये भयावह स्थिति है. शरारती तत्वों पर रेलवे प्रशासन की कोई कार्रवाई नहीं दिख रही है. हालांकि, न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Visuals from Prime Minister Modi's constituency Kyoto alias Varanasi.
— Congress Kerala (@INCKerala) February 11, 2025
This is what he has delivered for his own voters. Forget the rest of the country. pic.twitter.com/SqsFH914fI
ये भी पढ़ें- ‘डेरियन गैप’ नहीं ‘मौत का दरवाजा’ पार करके अमेरिका में एंट्री लेते हैं अवैध प्रवासी
दृश्य देख भड़के लोग
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है. कुछ लोगों ने कहा कि अगर कुंभ जाना है तो आप प्लान चेंज करिए या फिर कैंसिल ही कर दीजिए. एक यूजर ने लिखा कि हम अनपढ़ लोगों को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं. परेशानी तब से ही शुरू हुई, जब लोगों के बीच ये प्रचार किया गया कि ये कुंभ 144 साल बाद आता है, लेकिन इसका सबूत किसी ने नहीं दिया. सिर्फ बारह साल में ये आने वाला कुंभ मेला है. वीडियो पर यूजर्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.
Watch the world class hassle free preparation for devotees going to the #Mahakumbh mela from the Satna railway station in Madhya Pradesh. pic.twitter.com/dxnBbkTe4h
— Ravinder Kapur. (@RavinderKapur2) February 11, 2025
Welcome to Indian Railways . pic.twitter.com/S569icgoBM
— Unseen facts of BJP (@FactsBjp) February 11, 2025
ये भी पढ़ें- जनरल डिब्बे में युवक ने बनाई जुगाड़ की बर्थ, सामने आया वीडियो