/newsnation/media/media_files/2025/01/17/aLdnd2a9mVUMOdgfpDPV.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. कुछ ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी हो रही है. तो कई ऐसे वीडियो भी जो हंसने के लिए आपको मजबूर भी कर रही है. एक ऐसा ही वीडियो में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुंभ मेले में भूल गई है. सोशल मीडिया पर बुजुर्ग महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
गब्बर कहां हो?
वायरल वीडियो में आप साफ तौर पर सुन सकते हैं कि बुजुर्ग महिला कहती है. मैं सुशीला बोल रही हूं. गब्बर और महेंद्र कहां पर हो? रासजीवन यादव, मैं टॉवर के पास हूं, आकर मुझे ले चलो. महिला लगातार माइक में गब्बर और महेंद्र का नाम लेती है. मेले में आए एक शख्स ने वीडियो बनाया, जो अब वायरल हो रहा है.
हर रोज आ रहे हैं लाखों की संख्या में श्रद्धालु
इसमें कोई शक नहीं कि कुंभ मेले में इतनी भीड़ होती है कि पलक झपकते ही इंसान भीड़ में खो जाता है. जैसा कि आपने पुरानी कहावत सुनी होगी, कुंभ मेले में ये बिछड़े हुए भाई होंगे. बता दें कि प्रयाग हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगल में डुबकी लगा रहे हैं, जिसके कारण खो जाना सामान्य समस्या है, इसके लिए प्रशासन ने कई खोया-पाया केंद्र बनाया है. इन सेंटरों के जरिए बिछड़ने वाले लोगों को सफलतापुर्वक मिलाया जा रहा है.
"गब्बर कहाँ हो तुम"
— Kreately.in (@KreatelyMedia) January 16, 2025
Just Mahakumbh things 😂 pic.twitter.com/qWmUKFdvcu
ये भी पढ़ें- लड़की के हाथ पर बैठकर बंदर पीने लगा ड्रिंक, फिर जो हुआ देख नहीं होगा यकीन!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि दादी बिछड़ गई है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि इस बार काफी व्यवस्था टाइट है तो जो भी खो रहा है, वो तुरंत अपनों से मिल जा रहा है. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- IITian Baba ने खोला अपनी गर्लफ्रेंड का राज, सुनकर आपका टूट जाएगा दिल!