/newsnation/media/media_files/2025/01/30/FGXWpKRal8sl4VT2AILy.jpg)
कुंभ ट्रैफिक जाम वायरल वीडियो Photograph: (X)
Mahakumbh Traffic Jam: क्या आप भी प्रयागराज महाकुंभ मेले में जाने की योजना बना रहे हैं? अगर हां तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, कुंभ मेले को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रयागराज में कुंभ के दौरान सड़कों पर हजारों गाड़ियों का हुजूम उमड़ पड़ा है. वीडियो में लंबी-लंबी गाड़ियों की कतारें और भीषण ट्रैफिक जाम देखा जा सकता है. यह नजारा देखकर ऐसा लगता है कि अगर आप कुंभ जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको घंटों जाम में फंसना पड़ सकता है. हालांकि न्यूज नेशन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
नहीं हिल पा रही हैं गाड़ियां?
वहीं वायरल वीडियो में जो दिखाया जा रहा है उसके मुताबिक सड़क पर चारों तरफ गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आ रही हैं. कई वाहन अपनी जगह से हिल भी नहीं पा रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद लोग इसे कुंभ का ट्रैफिक बताते हुए कमेंट कर रहे हैं कि वहां जाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. एक यूजर ने लिखा, “अगर कुंभ जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले इस जाम को देख लीजिए, वरना पूरा दिन यहीं कट जाएगा.” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये जाम अपने आप में डरावना है, कहीं कुंभ की यात्रा ही किसी परीक्षा में न बदल जाए!”
क्या है सच्चाई?
हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो वास्तव में प्रयागराज कुंभ मेले का ही है या किसी और जगह का. कई बार सोशल मीडिया पर पुराने या एडिट किए गए वीडियो गलत दावों के साथ वायरल कर दिए जाते हैं. प्रशासन की ओर से भी इस वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
कौन है योगी जी का “मैनेजमेंट गुरू”…?
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) January 30, 2025
@narendramodi जी कृपया संज्ञान लें।#प्रयागराज में कुंभ स्नान कर चुके लोगों को निकलवाइए ताकि भीड़ का दबाव कम हो…शहर और जनता दोनों ही हाँफ रही है.. pic.twitter.com/SZWmOopgpd
ये भी पढ़ें- युवक ने पुल के ऊपर अपनाया खतरनाक रास्ता, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो!
यात्रियों के लिए प्रशासन की गाइडलाइन
अगर आप कुंभ जाने की योजना बना रहे हैं, तो ट्रैफिक से बचने के लिए प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करें. सार्वजनिक परिवहन का अधिक इस्तेमाल करें और अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं. प्रशासन ने यह भी कहा है कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है, जिससे सुचारू यातायात व्यवस्था बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के कहने पर कुंभ पहुंच गया युवक, अब रोजाना कमा रहा है 10 हजार रुपये