/newsnation/media/media_files/2025/01/30/jPqSAZ4jmqcYsrWCWLMA.jpg)
महाकुंभ वायरल वीडियो Photograph: (X)
Mahakumbh Viral Video: सोशल मीडिया पर कुंभ के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. कुछ कुंभ के वीडियो ऐसे हैं, जिन्हें देखने के बाद दिमाग ही नहीं काम कर रहा है. कई बार ऐसे फनी वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले हैं. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आप अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक का दावा है कि वह मेले में हर दिन कई हजार रुपये कमा रहा है. इस युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
हर रोज कमाते हैं 9-10 रुपये
वायरल वीडियो में युवक को यह कहते हुए साफ सुना जा सकता है कि वह अपनी प्रेमिका के कहने पर कुंभ आया है. वीडियो में एक युवक पूछता है कि क्या आप दातून बेचते हैं? इस पर युवक कहता है, हां भाईया नीम के दातून बेचते हैं. युवक आगे पूछता है कि आप कितना कमा लेते हैं? युवक का जवाब चौंकाने वाला होता है, वो कहता है कि अब तक 30-40 हजार रुपये कमा चुका हूं. ये पांचवा दिन है मेरा. रात में कभी-कभी 9-10 हजार रुपये भी हो जाते हैं.
#महाकुंभ2025 Bro Won 🥰 pic.twitter.com/US2j1SBkPx
— Prof cheems ॐ (@Prof_Cheems) January 30, 2025
जितना दौड़-भाग करेंगे तो उतना पैसा कमाएंगे. वीडियो बना रहा युवक पूछता है, आपको किसने मदद की है? इस पर युवक कहता है कि हमारी गर्लफ्रेंड ने की है. युवक कहता है, "मेरी गर्लफ्रेंड ने बताया कि एक रुपये इन्वेस्ट नहीं करो, फ्री में ले जाओ. उसी की वजह से आज हमने पैसा कमाया है. उसका सम्मान करते हैं." हालांकि, युवक की बातों में कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टि हम नहीं कर सकते हैं.
यूजर्स ने वीडियो देख लिए खूब मजे
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि धन्य हो भाई, आपको ऐसी गर्लफ्रेंड मिली है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई मेरी भी गर्लफ्रेंड बोल रही है, अब तुम्हारे साथ ही काम करूंगा. एक यूजर ने लिखा कि वाह भाई तुमने तो कमाल कर दिया है. वीडियो पर कई यूजर्स ने फनी कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि अब आप शादी कर लेना.
ये भी पढ़ें- प्रसाद में खिलाते हैं पान, करते हैं फिर 13 बिमारियों को दूर, IIT वाले बाबा के बाद अब Paan Wale Baba