/newsnation/media/media_files/2025/09/03/viral-video-14-2025-09-03-17-18-09.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. वीडियो में एक युवक रेलवे ट्रैक पर लेटकर सेल्फी वीडियो बनाता दिखाई दे रहा है. हैरानी की बात यह है कि उसके ऊपर से ट्रेन गुजर रही होती है. यह खतरनाक स्टंट देखकर लोग दंग रह गए और सोशल मीडिया पर इस हरकत की कड़ी आलोचना कर रहे हैं.
वायरल होने के लिए किया स्टंट
वीडियो में साफ दिखता है कि युवक रेलवे ट्रैक पर बिल्कुल सीधा लेटा है और उसके सिर के ऊपर से तेज रफ्तार ट्रेन गुजरती है. माना जा रहा है कि उसने यह जानलेवा स्टंट सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल होने और लाइक्स पाने के लिए किया.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग दहशत और गुस्से में हैं. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि ऐसी हरकतें न सिर्फ व्यक्ति की जान के लिए खतरनाक हैं बल्कि दूसरों को भी गुमराह कर सकती हैं. सोशल मीडिया पर पहले भी कई बार खतरनाक स्टंट ट्रेंड बने हैं, जिनकी वजह से युवाओं की जान तक चली गई है. इस तरह की वायरल ट्रेंड युवाओं को जोखिम उठाने के लिए उकसाती हैं.
रेलवे करता है कार्रवाई
रेलवे सुरक्षा नियमों के मुताबिक ट्रैक के पास या उस पर इस तरह की हरकत करना गंभीर अपराध है. कई बार रेलवे पुलिस ने ऐसे मामलों में कार्रवाई भी की है, लेकिन इसके बावजूद लोग लाइक्स और फॉलोअर्स की लालच में अपनी जान को खतरे में डाल देते हैं.
यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि क्या सोशल मीडिया की लोकप्रियता की दौड़ इंसानी जान से भी बड़ी हो चुकी है? रेलवे और पुलिस प्रशासन लगातार चेतावनी देता रहा है कि कोई भी व्यक्ति रेलवे ट्रैक के पास फोटो या वीडियो बनाने की कोशिश न करे, लेकिन इसके बावजूद ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं.
ये भी पढ़ें- मुर्गी के मारने जाने पर महिला पहुंची थाने, बोली- लिखो FIR
ये भी पढ़ें- नदी किनारे हजारों कोबरा सांपों का झुंड, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल