/newsnation/media/media_files/2025/09/03/viral-video-siwan-2025-09-03-16-29-10.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
बिहार के सिवान जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां एक महिला अपनी मुर्गी के मर जाने की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गई. इस अनोखे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर हैरान भी हैं और मनोरंजन भी ले रहे हैं.
मुर्गी के मर जाने से हुआ बुरा हाल
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला मुफ्फसिल थाने के बाहर खड़ी है. इस दौरान एक रिपोर्टर उससे सवाल करता है कि क्या वह मुर्गी की एफआईआर कराने आई है? महिला जवाब में कहती है कि तीन दिनों से उसके घर में खाना नहीं बन पाया है क्योंकि उसकी मुर्गी मर गई है. महिला का आरोप है कि किसी ने उसकी मुर्गी को मार दिया है और वह चाहती है कि इसका केस दर्ज हो.
मुर्गी मेरी जान थी
महिला भावुक होकर बताती है कि वह मुर्गी को अपने परिवार का हिस्सा मानती थी. यहां तक कि कई बार वह उसे अपने साथ लेकर सोती थी. महिला कहती है कि उसकी मुर्गी सिर्फ एक पक्षी नहीं थी बल्कि उसके जीवन का अहम हिस्सा थी. इसलिए वह न्याय की उम्मीद लेकर थाने आई है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
यह पूरा घटनाक्रम जब कैमरे में कैद हुआ तो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. कुछ लोग इसे हास्यास्पद मान रहे हैं, तो वहीं कई लोग महिला की भावनाओं को समझते हुए कह रहे हैं कि पालतू जानवर या पक्षी इंसान के जीवन से गहराई से जुड़े होते हैं और उनके खोने पर मालिक को गहरा दुख पहुंचता है.
क्या FIR हो सकता है?
भारतीय कानून में इस तरह की स्थिति पर सीधे तौर पर एफआईआर दर्ज कराने का प्रावधान नहीं है, लेकिन अगर किसी ने जानबूझकर पालतू पक्षी या जानवर को नुकसान पहुंचाया है तो पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज हो सकता है. हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से इस मामले में किसी तरह की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
फिलहाल, यह वीडियो लोगों के बीच खूब शेयर किया जा रहा है और मजाकिया अंदाज में भी देखा जा रहा है. लेकिन इस घटना ने यह भी दिखा दिया कि लोगों का अपने पालतू जानवरों और पक्षियों से कितना गहरा लगाव होता है.
ये भी पढ़ें- दो कोबरा सांपों का वीडियो वायरल, देख लोगों ने कहा- मेटिंग हो रही होगी