/newsnation/media/media_files/2025/04/11/Bur2uDK4PrNtzJ5xrje2.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक शेर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. आमतौर पर जब हम शेर का नाम सुनते हैं तो दिल में एक डर सा बैठ जाता है. जंगल का राजा शेर हमेशा से ही रौब और ताकत का प्रतीक माना जाता है. लेकिन इस वायरल वीडियो में नजारा कुछ अलग ही है.
इसानों को देख भागने लगता है शेर
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर बेहद आराम से सड़क पार कर रहा होता है. उसकी चाल में न कोई घबराहट होती है और न ही कोई जल्दबाज़ी. लेकिन जैसे ही उसकी नजर सामने खड़े कुछ इंसानों पर पड़ती है, वह अचानक डर जाता है और तेजी से वापस जंगल की ओर भागने लगता है. यह दृश्य देखकर लोग हैरान हैं. आमतौर पर इंसान शेर को देखकर डर कर भागते हैं, लेकिन इस बार शेर खुद इंसानों को देखकर भाग खड़ा हुआ. यही बात इस वीडियो को खास और चर्चा का विषय बना रही है.
ये भी पढ़ें-भोजपुरी सिंगर ने सौरभ राजपूत हत्याकांड पर बनाया ऐसा गाना, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
शेर को देख लोगों ने क्या कहा?
वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “अब शेर भी जान गया है कि इंसान असली शिकारी है.” तो किसी ने मजाक में कहा, “शेर बोला भाग लो भाई, ये तो कैमरा लेकर आए हैं, वायरल कर देंगे!” यह वीडियो केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि ये हमें एक गहरा संदेश भी देता है. आज इंसानों की जंगलों में बढ़ती दखलअंदाजी और शहरीकरण ने वन्यजीवों की प्राकृतिक जगहों को संकुचित कर दिया है. नतीजा ये है कि अब शेर जैसे खतरनाक जानवर भी इंसानों को देखकर घबराने लगे हैं.
शेर का यूं इंसानों से डर जाना बताता है कि हमने प्रकृति के संतुलन को किस हद तक बिगाड़ दिया है. जब जंगल का राजा भी इंसानों से डरने लगे, तो समझ जाइए कि असली खतरा कौन है. यह वीडियो हंसी तो जरूर दिलाता है, लेकिन सोचने पर मजबूर भी करता है.
ये भी पढ़ें- जब पाकिस्तान में साड़ी पहनकर घूम रही थी युवती, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन