/newsnation/media/media_files/2025/06/24/viral-wildlife-video-latest-2025-06-24-18-01-17.jpg)
वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसने लाखों लोगों को भावुक कर दिया है. वीडियो में एक जंगल का क्रूर लेकिन सच्चा दृश्य कैद हुआ है, जिसमें एक शेर एक नन्हे जिराफ को अपना शिकार बना लेता है, जबकि उसकी मां आखिरी दम तक उसे बचाने की कोशिश करती है.
आखिर दम तक लड़ती है मां
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जिराफ के बच्चे को शेर शिकार बना चुका है. मां जिराफ कई बार शेर को अपने ताकतवर पैरों से मारने की कोशिश करती है, जोर-जोर से दौड़ती है, फुंफकारती है, लेकिन शेर अपनी पकड़ नहीं छोड़ता. आखिरकार थक-हारकर, घायल मन और खाली नजरों से मां जिराफ पीछे हट जाती है. वो जानती है कि अब उसका बच्चा बच नहीं सकता है.
शेर के शिकार टूट पड़ते हैं हैयना
लेकिन जंगल की कहानी यहीं खत्म नहीं होती. जैसे ही शेर शिकार को दबोचता है, कुछ ही मिनटों में हैयना वहां पहुंच जाते हैं. एक-दो नहीं, बल्कि दर्जनों की संख्या में. वीडियो में दिखता है कि ये हैयना शेर को चारों ओर से घेर लेते हैं, और शुरू हो जाती है जंगल की सबसे निर्मम लड़ाई शिकार पर कब्जे की जंग.
ये भी पढ़ें-ट्रेन में 10 रुपये की चाय पीने से पहले देखना चाहिए ये वीडियो, तेजी से हो रहा है वायरल
जिदगी की कीमत सिर्फ ताक़त
यह वीडियो दर्शाता है कि जंगल में मातृत्व, भावना या न्याय से ज़्यादा अहम है. ताकत. मां जिराफ ने अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन जंगल का नियम यही है कि जो कमजोर है, वह शिकार बनेगा. इस वीडियो ने लाखों दिलों को छू लिया है. कई यूजर्स ने लिखा, “मां तो मां होती है, आखिरी सांस तक लड़ती है, चाहे वो इंसान हो या जानवर.” वहीं कुछ ने इस वीडियो को प्रकृति की सबसे निर्दयी सच्चाई बताया.
ये भी पढ़ें- चीते पर एनाकोंडा का हमला? फिर जो हुआ देख नहीं होगा यकीन