/newsnation/media/media_files/2025/06/23/viral-video-train-tea-2025-06-23-17-13-09.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
अगर आप भी ट्रेन में सफर के दौरान चाय पीने के शौकीन हैं, तो अब ज़रा सावधान हो जाइए. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद कोई भी इंसान दोबारा ट्रेन में चाय पीने से पहले कई बार सोचेगा. हां, बिल्कल ऐसा ही आप करने वाले हैं.
टॉयलेट के पानी से धुली केतली
इस चौंकाने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चाय बेचने वाला व्यक्ति ट्रेन के टॉयलेट के बाथरूम के पानी से केतली और अन्य बर्तन धो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिस जगह वह यह सब कर रहा है, वहीं बगल में टॉयलेट सीट भी मौजूद है.
इसमें तो सबसे हैरान करने वाला दृश्य है कि जिस जग से पानी ले रहा है, उसी जग का यूज लोग टॉयलेट के समय करते हैं. यह नज़ारा जितना घिनौना है, उतना ही खतरनाक भी. स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़ी सभी मर्यादाएं इस एक वीडियो में टूटती नजर आ रही हैं.
पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले
यह पहली बार नहीं है जब ऐसा मामला सामने आया है. कुछ समय पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति ने ट्रेन के टॉयलेट के पानी से चाय बनाते हुए देखा गया था. उस मामले में संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की गई थी. अब लोगों की निगाहें रेलवे पर हैं कि इस नए वीडियो पर क्या कदम उठाया जाएगा.
वीडियो देख भड़के लोग
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, “इसीलिए हम ट्रेन में कभी कुछ नहीं खाते-पीते हैं. सरकार भी इनपर कार्रवाई नहीं करती है.” दूसरे ने लिखा, “रेलवे को ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, ये सीधा लोगों की सेहत से खिलवाड़ है.” एक और यूज़र ने सवाल उठाया, “क्या हर स्टेशन पर ऐसे ही चाय बनाई जाती है?”
ऐसे वीडियो न सिर्फ यात्रियों की सेहत के लिए खतरा हैं, बल्कि रेलवे की साख को भी बट्टा लगाते हैं. यात्रियों को उम्मीद है कि रेलवे इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करेगा और ऐसे लोगों पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाएगा. तो अगली बार जब आप ट्रेन में चाय का कप उठाएं, तो ये वीडियो ज़रूर याद करिएगा. स्वास्थ्य से समझौता न करें, सतर्क रहें.