/newsnation/media/media_files/2025/06/23/viral-video-snake-tiger-2025-06-23-18-51-39.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो हमेशा ही चर्चा का विषय बने रहते हैं. कभी शेर और मगरमच्छ की भिड़ंत तो कभी हाथी और बाघ की टक्कर. लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. यह वीडियो एक ऐसे पल को दिखाता है जो किसी हॉलीवुड फिल्म से कम नहीं लगता.
एनाकोंडा का खौफनाक प्लान
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चीता नदी के किनारे पानी पी रहा होता है. तभी अचानक पेड़ के ऊपर से एक विशाल एनाकोंडा उसकी तरफ धीरे-धीरे बढ़ता है. ऐसा लगता है मानो अगला ही पल उस चीते की जिंदगी का आखिरी पल होगा. चीता पूरी तरह से अनजान होता है, जबकि एनाकोंडा उसके ऊपर हमला करने की तैयारी में होता है. वीडियो का दृश्य इतना रियल और रोमांचक है कि एक पल के लिए लोग इसे सच मान बैठते हैं. लेकिन जैसे ही वीडियो को ध्यान से देखा गया, इसकी असली सच्चाई सामने आई.
वीडियो निकला AI-Generated
जांच में पता चला कि यह वीडियो असली नहीं, बल्कि AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बना हुआ है. यानी यह पूरी तरह कंप्यूटर जनित है, जिसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि देखने वाले को लगे कि यह हकीकत है. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. एक ओर जहां कुछ लोग इसे तकनीक का चमत्कार बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे भ्रामक और खतरनाक भी मान रहे हैं.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी काफी दिलचस्प हैं. एक यूजर ने लिखा, “आजकल तो कुछ भी संभव है, ये रियल होता तो चीते की मौत तय थी.” वहीं एक अन्य ने कहा, “AI ने वाकई हमारी कल्पनाओं को हकीकत में बदल दिया है.” इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि AI तकनीक का इस्तेमाल कहां तक सही है और इसकी सीमाएं क्या होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- ट्रेन में 10 रुपये की चाय पीने से पहले देखना चाहिए ये वीडियो, तेजी से हो रहा है वायरल