/newsnation/media/media_files/2025/01/24/kEctCSWWoGTpKWaMZ8gD.jpg)
वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में वाइल्डलाइफ के वीडियो खुब देखने को मिलत रहते हैं. कुछ वाइल्डलाइफ के वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो वीडियो इंसान को सोचने पर मजबूर भी कर देता है. आज एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शेर को देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर शेयर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
घर के अंदर दस्तक देता है शेर
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर एक घर में घुस गया है. घर में घुसते ही उसकी नजर एक शख्स पर पड़ती है, जो शेर का वीडियो बना रहा है. शेर शख्स का पीछा करने लगता है. शेर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह घर किसी पहाड़ी इलाके या जंगली इलाके में होगा, तभी इतनी आसानी शेर घर के अंदर दाखिल हो गया. आमतौर पर ऐसी घटनाएं पहाड़ी और जंगली इलाकों वाले घरो में देखने को मिलती हैं. कुछ मौकों पर जानवर आक्रामक हो जाते हैं लेकिन इस वीडियो में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
One of my worst horrifying nightmares😭😢 pic.twitter.com/04bYMiFrVX
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 23, 2025
ये भी पढ़ें- जगुआर ने नदी में मगरमच्छ पर किया खतरनाक हमला, जंगल से सामने आया वीडियो
क्या ये शेर पालतू है?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि शुक्र है कि युवक पर कोई बड़ी मुसीबत नहीं आई. एक एक्स यूजर ने लिखा, यह बहुत डरावना है. वाकई किसी भी इंसान के सामने अगर ऐसे शेर आ जाए तो ये आसान नहीं होगा. वीडियो पर कई लोगों ने चौंकाने वाले जवाब दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये अमेरिका में होता है, तो बंदूक से मारा गया होता. एक यूजर ने लिखा कि मुझे तो लगता है, ये पालतू है.
ये भी पढ़ें- शान से तैरती सिर कटी मछली का वीडियो वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us