/newsnation/media/media_files/2025/04/17/ERUckNc2M9tANtN4TtIx.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान भी है और भावुक भी. वीडियो में एक विशालकाय शेर अपने मालिक को देखते ही इतना खुश हो जाता है कि खुशी से उछलकर उसके ऊपर चढ़ जाता है और उसे चाटने लगता है, जैसे कोई बच्चा अपने मां-बाप से बरसों बाद मिल रहा हो.
गेट खोलते ही अटैक?
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि शेर एक बाड़े के अंदर शांत खड़ा होता है, लेकिन जैसे ही मालिक गेट खोलता है, शेर की आंखों में चमक आ जाती है. वह दौड़कर मालिक के पास आता है, उस पर कूद पड़ता है और उसे अपने विशाल पंजों से जकड़ लेता है. फिर वह बार-बार उसके चेहरे को चाटता है और अपनी खुशी जताता है.
मालिक हो जाता है भावुक
इस पल को देखकर मालिक भी अपने जज़्बात रोक नहीं पाता और भावुक हो जाता है. वह शेर को गले लगाता है और उसकी पीठ थपथपाता है. दोनों के बीच का यह स्नेह भरा दृश्य देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स की आंखें भी नम हो गईं.
ये भी पढ़ें-अजगर ने विशालकाय मगरमच्छ का जीना कर दिया मुहाल, बुरी तरह से पीटकर भगाया
यूजर्स ने क्या कहा?
यूज़र्स इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और कमेंट्स में लिख रहे हैं कि “ये रिश्ता बताता है कि जानवर भी प्यार और अपनापन महसूस करते हैं”, वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, “शेर की वफादारी और भावनाएं इंसानों को भी शर्मिंदा कर दें.”
हालांकि यह वीडियो किस देश या जगह का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन यह जरूर तय है कि मालिक और शेर के इस मिलन ने लोगों का दिल जीत लिया है.
यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि जब जानवरों से सच्चा प्यार किया जाए, तो वे भी उसी सच्चाई से जवाब देते हैं चाहे वह शेर जैसा खूंखार जानवर ही क्यों न हो.