/newsnation/media/media_files/2025/07/05/lion-attacked-video-2025-07-05-15-55-08.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पाकिस्तान के लाहौर का बताया जा रहा है, जहां एक शेर अचानक रिहायशी इलाके में घुस आया और अफरातफरी मच गई. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक खूंखार शेर गली में टहलते हुए अचानक हमला कर देता है.
अचानक गली में आ जाता है शेर
वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि गली में कुछ लोग खड़े हैं, तभी शेर एक महिला पर तेजी से झपट पड़ता है. महिला कुछ समझ पाती, इससे पहले ही शेर उसे टारगेट कर लेता है. शेर के इस हमले से लोग घबरा जाते हैं और इधर-उधर भागने लगते हैं. पूरे इलाके में चीख-पुकार मच जाती है.
साहसी युवक की होती है एंट्री
इसी बीच एक साहसी युवक सामने आता है. बिना डरे वह हाथ में डंडा लेकर शेर की तरफ बढ़ता है और पूरे हिम्मत के साथ शेर पर वार करता है. जैसे ही डंडा शेर के शरीर से टकराता है, वह पीछे हट जाता है और हमले को रोक देता है. युवक की सूझबूझ और हिम्मत से महिला की जान बच जाती है.
ये भी पढ़ें-ट्रेन चली, लेकिन इंसानियत रुकी रही, बुजुर्ग दंपत्ति के लिए लोको पायलट ने रोकी Train
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग युवक की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर रिहायशी इलाके में शेर कैसे पहुंचा? वहीं, वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये पाकिस्तान के लाहौर शहर का है.
ये भी पढ़ें- सर्जरी से पहले मंत्रोच्चारण से गुंजा ICU, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो