/newsnation/media/media_files/2025/07/04/icu-reverberated-with-chants-2025-07-04-20-41-00.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक ICU के अंदर डॉक्टरों की टीम ऑपरेशन शुरू करने से पहले सामूहिक रूप से धन्वंतरि स्तोत्र का उच्चारण कर रही है. वीडियो में सभी डॉक्टर और नर्सें एक स्वर में मंत्र पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं, और माहौल पूरी तरह शांत और श्रद्धामय दिखता है.
हालांकि यह वीडियो किस अस्पताल का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों की प्रतिक्रिया दो हिस्सों में बंट गई.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
एक ओर जहां कई यूजर्स इस पहल की सराहना कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे ग्लोरीफाइड ड्रामा और अवैज्ञानिक रवैया कहकर ट्रोल कर रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि “सर्जरी से पहले वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए, न कि धार्मिकता को प्रमोट किया जाए.”
धन्वंतरि स्तोत्र क्यों है जरुरी?
वहीं, दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोगों ने डॉक्टरों का समर्थन करते हुए कहा कि धन्वंतरि स्तोत्र आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा परंपरा का हिस्सा है, और यह मेंटल स्टेबिलिटी व पॉजिटिव एनर्जी के लिए पढ़ा जाता है. समर्थकों का कहना है कि “धन्वंतरि को आयुर्वेद के देवता माना जाता है और ऑपरेशन से पहले उनकी वंदना करना आस्था का विषय है, इसे ट्रोल करने वालों को भारतीय संस्कृति की समझ होनी चाहिए.”
मेडिकल से जुड़े लोगों ने क्या कहा?
कई मेडिकल स्टूडेंट्स और हेल्थ वर्कर्स ने भी इसे मेंटल प्रिपरेशन टेक्निक बताया और कहा कि तनावपूर्ण ऑपरेशन से पहले यह मन को शांत करने और टीम को फोकस में लाने का एक तरीका हो सकता है. जहां एक ओर वीडियो ने सोशल मीडिया पर भावनात्मक और सांस्कृतिक बहस छेड़ दी है, वहीं यह सवाल भी खड़ा हो गया है कि क्या चिकित्सा जैसे गंभीर क्षेत्र में धार्मिक आस्था का सार्वजनिक प्रदर्शन उचित है?
📍BEFORE SURGERY: Doctors chant the Dhanvantri Stotra — calling upon the divine healer 🙏
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) July 4, 2025
Jai Sanatan Dharma 🚩 pic.twitter.com/IheJaml2sO
ये भी पढ़ें- ट्रेन चली, लेकिन इंसानियत रुकी रही, बुजुर्ग दंपत्ति के लिए लोको पायलट ने रोकी Train