/newsnation/media/media_files/2025/06/30/viral-hippopotamus-lion-attack-video-2025-06-30-17-14-05.jpg)
हिप्पोपोटामस पर अटैक का वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक बार फिर जंगल का हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप चौंक जाएंगे. यह वीडियो किसी फिल्म का सीन नहीं, बल्कि असली जंगल की जिंदगी का खौफनाक दृश्य है, जहां शेर और हिप्पोपोटामस के बीच की टक्कर ने हर किसी को दंग कर दिया है.
शेर ने हिप्पो के ऊपर किया खतरनाक अटैक
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर पहाड़ की ऊंचाई से नीचे झील में छलांग लगाता है. झील में उस वक्त एक बड़ा हिप्पो यानी दरियाई घोड़ा पानी में आराम कर रहा होता है. लेकिन शेर की अचानक हुई एंट्री से सारा माहौल बदल जाता है. शेर झील में उतरते ही सीधे हिप्पो की ओर दौड़ता है और उस पर हमला बोल देता है. कुछ ही पल में दूसरा शेर भी वहां आ जाता है, और दोनों मिलकर हिप्पोपोटामस को निशाना बनाते हैं.
आगे कुछ अलग ही नजारा हो जाता है
वीडियो में शेरों का हमला बेहद तेज़ और खतरनाक नजर आता है. वे एक के बाद एक वार करते हैं लेकिन आगे जो होता है. वह अपने आप में यकीन करने लायक नहीं होता है. इस जंग में एक हिप्पो की एंट्री हो जाती है और शेर के ऊपर अटैक कर देते हैं, अब यहां से पूरा सीन ही उलट जाता है. हिप्पो शेर पर हावी हो जाते हैं. हालांकि, इस पूरे वीडियो को देखने के बाद ये पता चला है कि ये एआई से बनाया गया वीडियो है.
ये भी पढ़ें- उड़ने से पहले ही आपस में टकाराए दो हेलिकॉप्टर, देखते ही देखते ही उड़ गए परखच्चे
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि आखिर में हिप्पो की एंट्री खतरनाक थी. एक यूजर ने लिखा कि जंगल में ऐसी घटनाएं होती हैं लेकिन हिप्पोपोटामस अटैक करे ये थोड़ा समझ से बाहर था. एक यूजर ने लिखा कि शेर इतनी ऊंचाई नहीं जंप कर सकते हैं. ये काम सिर्फ और सिर्फ तेंदुआ ही कर सकता है.
ये भी पढ़ें- बाप रे! मगरमच्छ के जबड़े में फंसा जेब्रा, फिर ऐसे दिया चकमा, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो