/newsnation/media/media_files/2025/04/15/bbULQW5aMmGKCNeavR54.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को पेड़ पर चढ़ते हुए दिखाया गया है. जैसे ही वह ऊपर चढ़ता है, अचानक पीछे से एक तेंदुआ उस पर हमला करने के लिए दौड़ता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इंसान खतरा भांपते ही चौकन्ना हो जाता है और तेजी से पेड़ पर चढ़ जाता है. इसके बाद वह ऊपर बैठकर तेंदुए को डराने और भगाने की कोशिश करता है. लेकिन तेंदुआ भी किसी फिल्मी विलेन की तरह पीछा नहीं छोड़ता.
क्या वाकई में बुरी तरह से फंस जाता है शख्स?
वीडियो में इंसान और तेंदुए के बीच का यह टकराव इतना रोमांचक और रियलिस्टिक है कि पहली नजर में हर कोई चौंक जाता है. लेकिन वीडियो को गौर से देखने पर कई यूजर्स को इसमें कुछ ‘गड़बड़’ नजर आती है. खासकर तेंदुए की हरकतें और मूवमेंट कुछ ऐसे लगते हैं जैसे वो कंप्यूटर से बनाए गए हों.
आसानी से बनाए जा सकते हैं ऐसे वीडियो
इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो जाती है कि क्या यह वीडियो असली है या फिर किसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक की मदद से बनाया गया है. कई एक्सपर्ट्स और कंटेंट क्रिएटर्स का मानना है कि वीडियो पूरी तरह से AI जनरेटेड है. खास बात यह है कि वीडियो में जिस तरह से लाइट, मूवमेंट और ग्राफिक्स का तालमेल दिखता है, वह आमतौर पर रियल फुटेज में कम ही देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ें-पक्षी ने दिखाई ‘आर्ट ऑफ फिशिंग’, मांस के टुकड़े से मछली को फंसाया
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ ने लिखा, “अब तो AI से जंगल का रोमांच भी घर बैठे मिल रहा है.” वहीं कुछ यूजर्स चिंतित हैं कि इस तरह के वीडियो से झूठ और सच्चाई में फर्क करना मुश्किल हो जाएगा. फिलहाल इस वीडियो की असलियत की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन इतना तय है कि इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और एक नई बहस को जन्म दिया है, क्या AI से अब ऐसा भी मुमकिन है?
ये भी पढ़ें-अजगर ने विशालकाय मगरमच्छ का जीना कर दिया मुहाल, बुरी तरह से पीटकर भगाया