दो शेरों ने पहले तेंदुए को भगाया, फिर किया दांत गड़ाकर हमला, जंगल से सामने आया शिकारी वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे दो शेर मिलकर जंगल के शिकारी जानवर तेंदुए को मार डालते हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे दो शेर मिलकर जंगल के शिकारी जानवर तेंदुए को मार डालते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
lion attacked video (1)

दो शेरों ने तेंदुए पर अटैक किया Photograph: (YT)

सोशल मीडिया की दुनिया में वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो काफी देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शेर और तेंदुआ के बीच की टक्कर देखने को मिलती है. ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. 

दो शेरों तेंदुए को मार गिराया

Advertisment

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि खुले जंगल में एक तेंदुआ खुले मैदान से गुजर रहा होता है, तभी दो शेर उसकी तरफ तेजी से बढ़ते हैं. तेंदुआ बचने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी स्पीड शेरों के मुकाबले कम पड़ जाती है.

अचानक एक शेर बेहद तेज रफ्तार से दौड़ता हुआ आता है और तेंदुए के ऊपर छलांग मार देता है. वो सीधा उसकी गर्दन दबोच लेता है और कुछ ही पलों में उसे नीचे गिराकर गला घोंट देता है. तभी दूसरा शेर भी पहुंचता है और वह भी तेंदुए पर हमला करता है. दोनों शेर मिलकर तेंदुए को पूरी तरह शिकस्त दे देते हैं.

ये भी पढ़ें- "आप करो तो सही और हम करे तो गलत", जब पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के बाइक दौड़ाते आए नजर

कौन है ज्यादा ताकतवर?

इस हैरान करने वाले वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. एक यूज़र ने लिखा कि तेंदुआ भी शिकारी जानवर है, लेकिन शेरों के सामने तो उसकी एक नहीं चलती. एक यूजर ने लिखा कि भाई, शेरों की ताकत और गुस्सा दोनों अलग ही स्तर पर हैं. तेंदुआ इनके आगे कुछ नहीं. कुछ यूजर्स ने सवाल उठाया कि अगर तेंदुआ इतना ताकतवर होता है, तो वह कैसे शिकार बन गया?

लोगों के बीच इस बात को लेकर जबरदस्त चर्चा है कि जंगल में वाकई सबसे ज्यादा ताकतवर शिकारी कौन होता है. तेंदुआ, जो चालाक और फुर्तीला है, या शेर, जो ताकत और झुंड की ताकत के साथ हमला करता है?

ये भी पढ़ें-तेंदुआ ब्लैक पैंथर को समझ बैठा बिल्ली, हमला करते ही मिला ऐसा जवाब, वीडियो हो रहा वायरल

Leopard Lioness ka Video Lioness Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment