/newsnation/media/media_files/2025/01/22/ixjmqIGRLomHXHmufLzq.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया ना कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मुस्लिम युवती महांकुभ लेकर अजीबोगरीब टिप्पणी करती है. युवती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हम भीख देने जाते हैं
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती से कोई सवाल पूछता है, तुम्हारे अम्मा-अबा कुंभ के मेले में क्या करने गए थे. इस पर युवती ऐसा जवाब देती है, जो शायद सुनने के बाद आपको यकीन भी नहीं होगा. युवती कहती है कि भीख देने गए थे. भीख तो दे सकते है ना? हमारे अम्मा-अबा बड़े दयावान है और हम उनकी बेटी, उनसे भाई अधिक दयावान है.
युवती आगे कहता है कि हम जाते हैं भीख देने के लिए जाते हैं. हम चले जाते हैं. हम मदद करने के लिए कहीं भी चले जाते हैं. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवती किस युवक के सवाल का जवाब दे रही होती है. वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने युवती को ट्रोल कर दिया है.
"हम कुंभ मेले में हिंदुओ को भीख देने जाते है" pic.twitter.com/arrzhInzJ4
— Kreately.in (@KreatelyMedia) January 21, 2025
ये भी पढ़ें- श्मशान घाट में युवती ने किया जमकर डांस, देख लोग बोले- "गड़े मुर्दे उखाड़एगी क्या"
वीडियो देख लोगों ने किया जमकर ट्रोल
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि दीदी आपका जवाब बिल्कुल भी सही नहीं है.
इस तरह से जवाब देना कतई सही नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि आप शालिनता से जवाब दे सकती थीं. वीडियो पर कई लोगों ने फनी रिएक्शन दिए. एक एक्स यूजर ने लिखा कि मैं आपकी गुस्सा को समझ सकता हूं लेकिन आपको इस तरह से जवाब देने की जरुरत नहीं थी. एक यूजर ने लिखा कि क्या हर किसी का जवाब देना सही है क्या? वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- PAK ARMY ने पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी और सना अमजद को मार डाला?