इंसानों की तरह खड़ा हो जाता है ये कोबरा, लेकिन कोमोडो ड्रेगन के आगे होता है ऐसा हाल, वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. दरअसल यहां इस वायरल वीडियो में दावा है कि एक सांप इंसानों की तरह खड़ा हो जाता है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. दरअसल यहां इस वायरल वीडियो में दावा है कि एक सांप इंसानों की तरह खड़ा हो जाता है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Komodo Dragon vs King cobra

Komodo Dragon vs King Cobra Video: जंगल की अपनी ही दुनिया है. यहां कई तरह के जीव और जंतु रहते हैं. लेकिन इन सभी के बीच एक नियम काम करता है और वह है ताकत. जी हां जिसके बाद ज्यादा ताकत है वही जिंदा रह सकता है. जंगली जानवरों के बीच इस नियम को हालांकि कई बार चुनौती भी मिलती है. कई बार ऐसा भी हो जाता है कि कमजोर किसी ताकतवत पर भारी पड़ जता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. दरअसल यहां इस वायरल वीडियो में दावा है कि एक सांप इंसानों की तरह खड़ा हो जाता है. लेकिन इस सांप पर एक कोमोडो ड्रेगन भारी पड़ जाता है. आइए देखते हैं पूरा वायरल वीडियो...

Advertisment

कोमोडो और कोबरा में जंग

दरअसल जीने के लिए खाना जरूरी है और जंगल में खाने के लिए शिकार जरूरी है. ऐसा ही एक शिकार करने के इरादे से एक कोबरा कोमोडो ड्रेगन के बच्चे पर अपनी नजरें गढ़ा रहा होता है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं जैसे-जैसे कोमोडो का बच्चा सांप के करीब से गुजरता है वह खड़ा होने लगता है मानो उसे अपना शिकार खुद ब खुद पास आता दिख रहा है. 

आगे क्या होता है

इस वीडियो में आप आगे देख सकते हैं किस तरह कोबरा आगे बढ़ता है और फिर उसका सामना होता है कोमोडे ड्रेगन से. जी हां अपने बच्चे को खतरे में देख कर कोमोड सीधा कोबरा पर झपट पड़ता है. आगे क्या होता है आप वीडियो में आसानी से देख सकते हैं. 

https://www.youtube.com/shorts/8iVSlrVkWjA

क्या वीडियो की सच्चाई

ये वीडियो रियरल नहीं बल्कि आर्टिफिशल इंटेलीजेंस से तैयार किया हुआ लगता है. हालांकि इस वीडियो को देखकर शुरू में कह पाना मुश्किल होता है. लेकिन यूजर ने अच्छे से एआई का इस्तेमाल किया है. तकनीकी के दौर में इस तरह के वीडियो बनाना काफी आसान हो गया है. 

नोट- न्यूज नेशन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है और न ही इस तरह के कंटेंट का सपोर्ट करता है. 

यह भी पढ़ें - किंग कोबरा को अचानक ये क्या हुआ, जिंदा ही उगलने लगा ये चीज, वीडियो हो गया वायरल

यह भी पढ़ें - King Cobra Vs Mongoose: किंग कोबरा ने नेवले को मारकर लिया कई सांपों का बदला!

Viral Video viral news in hindi King cobra Viral News in hindi viral trending news King Cobra Poison komodo dragon King Cobra Fight Video
      
Advertisment