New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/29/king-cobra-video-on-eggs-spite-2025-07-29-17-32-51.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो देखकर लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर सांप को अचानक क्या हो गया है.
King Cobra Video: सांपों में किंग कोबरा को सबसे ज्यादा जहरीला सांप कहा जाता है. इस सांप के काटे का इलाज भी मुश्किल माना जाता है. भारत में सबसे ज्यादा किंग कोबरा पाए जाते हैं. कोरबा इलाके में कोबरा की दुर्लभ प्रजातियां भी देखने को मिल जाती हैं. हालांकि हम जिस किंग कोबरा की बात कर रहे हैं उसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये कोबरा को अचानक कुछ हो जाता है और उसके बाद वह जिंदा चीज को मुंह से उगलने लगता है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
वायरल हो रहे वीडियो देख लोगों को पहले तो समझ ही नहीं आ रहा होता है कि अचानक किंग कोबरा को क्या हो गया. काफी लंबे इस सांप को देखकर किसी को भी डर लगने लग जाएगा. वैसे भी सांप सामने आ जाए तो कई लोगों को पसीने छूट जाते हैं.
लेकिन इस वीडियो को देखने पर वाकई सांप से डर लगने लगा जाएगा. कोबरा की ऐसी हालत आखिर क्यों हो गई.
दरअसल वीडियो को देखकर आपको शुरू में भले ही समझ न आए लेकिन कुछ देर में तस्वीर साफ हो जाती है. दरअसल यह कोबरा अपने अंडों को उगल रहा है. जिंदा सांप के बच्चों को वह एक के बाद एक करके उलगने लगता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कोबरा पहले अपना पूरा मुंह खोल लेता है. ऐसा लगता है जैसे सांप को कुछ हो गया है. लेकिन अगले ही पल वह अपने मुंह से एक अंडा उगलता है.
इसके बाद वह एक के बाद एक पूरे 6 अंडे उगल देता है. इन अंडों को उगलने के बाद ही ये कोबरा तुरंत वहां से भागने लगता है. मानो इसके बाद वह सीधे अपने बिल में जाना चाहता है.
दरअसल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है. वीडियो को देखकर यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा- मेरा मानना है कि साँप इसी तरह बिना पचे हुए पदार्थ को उगलते हैं. वे उसे बाहर नहीं निकाल पाते, इसलिए उनका शरीर कचरे के सख्त गोले बनाता है और फिर उन्हें उगलकर बाहर निकालता. एक अन्य यूजर ने लिखा- कुछ समझ नहीं आ रहा है आखिर सांप को हुआ क्या? वहीं कुछ यूजर पूछ रहे हैं क्या सांप के अंडे खाने लायक होते हैं? एक यूजर ने प्रकृति के इस रूप की बेहतरीन बताया है.
— Wildlife Uncensored (@TheeDarkCircle) July 25, 2025