King Cobra Vs Mongoose: किंग कोबरा ने नेवले को मारकर लिया कई सांपों का बदला!

अगर हम आपसे कहें कि एक नेवले को सांप ने मार डाला है, तो इसे पढ़ने के बाद आप कहेंगे कि यह सफेद झूठ है, एक नेवले को कभी भी सांप नहीं मार सकता. अब तक मुझे भी ऐसा ही लग रहा था लेकिन इस वीडियो ने सोचने पर मजबूर कर दिया है.

अगर हम आपसे कहें कि एक नेवले को सांप ने मार डाला है, तो इसे पढ़ने के बाद आप कहेंगे कि यह सफेद झूठ है, एक नेवले को कभी भी सांप नहीं मार सकता. अब तक मुझे भी ऐसा ही लग रहा था लेकिन इस वीडियो ने सोचने पर मजबूर कर दिया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
King Cobra Vs Mongoose

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

King Cobra Vs Mongoose: अब तक आपने नेवले को सांप से भि‍ड़ंंत और उसे मारते हुए देखा होगा, लेकिन इस बार मामला बिल्कुल उलट गया है. एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक सांप ने नेवले को मार दिया. इस घटना ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है और ये देख लोगों को अपने ही आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.

Advertisment

क्या वाकई में सांप ने नेवले को मार दिया?

आमतौर पर नेवले को सांपों का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है. उनकी फुर्ती, तेज दांत और शिकारी प्रवृत्ति के कारण सांपों के लिए नेवला सबसे खतरनाक साबित होता है. मगर इस वीडियो में दृश्य कुछ अलग ही दिख रहा है. क्लिप में एक सांप और नेवला आमने-सामने नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप जिंदा और नेवला मरा हुआ नजर आ रहा है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि सांप ने उसे मार दिया.

वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स हैरान हैं और इसपर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा कि ऐसा संभव है. एक यूजर ने लिखा, “आज इतिहास बदल गया. पहली बार किसी सांप ने नेवले को हराया है.” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “शायद यह कोई जहरीला सांप था, जिसने नेवले को डस लिया होगा.”

सच्चाई पर उठे सवाल

हालांकि, कई यूजर्स इस वीडियो पर सवाल भी उठा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि यह घटना स्वाभाविक नहीं लगती. एक यूजर ने दावा किया, “ऐसा कभी नहीं हो सकता. जरूर वहां मौजूद किसी शख्स ने नेवले को मारा होगा और वीडियो को इस तरह से दिखाया जा रहा है, जिससे लगे कि सांप ने उसे मारा है.”

किंग कोबरा का जहर करता है काम?

वहीं कुछ लोगों ने दावा किया कि अगर सांप किसी नेवले को मारता है, तो संभव है कि उसने उसे डस लिया हो. भारत में कोबरा जैसे विषैले सांपों की मौजूदगी के चलते यह मुमकिन हो सकता है कि नेवले को जहरीला काटा गया हो, जिससे उसकी जान चली गई हो.

क्या है वीडियो की सच्चाई? 

इस तरह के वीडियो अक्सर इंटरनेट पर सनसनी मचाते हैं, लेकिन इनकी सत्यता परखना जरूरी होता है. कई बार एडिटिंग या गलत एंगल से शूट किए गए वीडियो गलतफहमियां पैदा कर सकते हैं. फिलहाल इस वीडियो की असली सच्चाई क्या है? ये सिर्फ वीडियो बनाने वाले लोग ही जानते हैं. 

ये भी पढ़ें- मेट्रो के अंदर दो युवकों के बीच जमकर हुई लड़ाई, सामने आया वीडियो

King cobra cobra and mongoose fight Cobra Mongoose Fight King Cobra Vs Mongoose King Cobra Vs Mongoose fight
      
Advertisment