/newsnation/media/media_files/2025/05/02/mmMV5BMpcGu3FD7zAxKK.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को चौंका कर रख दिया है. वीडियो एक चलती ट्रेन के अंदर का है, जहां एक कपल सार्वजनिक रूप से रोमांस करता नजर आ रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती अपने साथी को खुलेआम किस कर रही है और दोनों एक-दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.
पब्लिक प्लेस अश्लील हरकत कानून अपराध
इस तरह की हरकत सार्वजनिक जगहों पर करना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है. पब्लिक प्लेस में अश्लीलता फैलाने या अनुचित व्यवहार करने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा सकती है. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित कपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई
लोगों का कहना है कि ट्रेन जैसे सार्वजनिक स्थान पर इस तरह का व्यवहार न केवल गलत उदाहरण पेश करता है, बल्कि साथ यात्रा कर रहे यात्रियों, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी असहज स्थिति पैदा करता है. कई यूजर्स ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और भारतीय रेलवे को टैग करते हुए मामले में संज्ञान लेने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- स्कूटी चलाता दिखा सांड, वायरल वीडियो देख लोगों ने कहा - “भारत में कुछ भी हो सकता है”
क्या हो सकती है जेल?
यह पहला मामला नहीं है जब किसी कपल ने सार्वजनिक स्थान पर मर्यादा की सीमा लांघी हो. इससे पहले भी मेट्रो, पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह के वीडियो सामने आ चुके हैं, जहां कपल्स द्वारा खुलेआम रोमांस करने की घटनाएं वायरल हुई हैं. सार्वजनिक स्थलों पर व्यक्तिगत व्यवहार में अनुशासन जरूरी है. ऐसे मामलों में कानून के तहत कार्रवाई संभव है और भारतीय दंड संहिता की धारा 294 के तहत अश्लील हरकत करने वालों को तीन महीने तक की जेल या जुर्माना, या दोनों हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- "ये नया छर्रा है", जब खान सर ने पाकिस्तानी पीएम और बिलावल की लगा दी क्लास