/newsnation/media/media_files/2025/05/02/nb8uxeayuzSv2FZGk290.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं है. कभी-कभी ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो ना केवल चौंकाते हैं, बल्कि हंसी का कारण भी बन जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांड स्कूटी चलाते हुए नजर आ रहा है. जी हां, यह पढ़कर आप भी सोच रहे होंगे, “क्या सच में?” लेकिन वायरल वीडियो कुछ ऐसा ही दिखा रहा है.
आखिर सांड कैसे चलाता है स्कूटी?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांड गली में खड़ी एक स्कूटी के पीछे पड़ जाता है. जैसे ही वह स्कूटी के पास पहुंचता है, अचानक उस पर चढ़ जाता है और स्कूटी अपने आप आगे बढ़ने लगती है. यह नजारा देखकर ऐसा लगता है मानो सांड खुद स्कूटी चला रहा हो. वीडियो को ध्यान से देखने पर समझ आता है कि सांड दरअसल स्कूटी में बुरी तरह से फंस गया है और उसके वजन से स्कूटी अपने आप चल पड़ी. मगर यह दृश्य इतना मजेदार है कि लोग हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.
सांड को देख यूजर्स क्या बोले?
यह वीडियो एक्स पर एक यूजर ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, “इंसानों को स्कूटी चोरी करते हुए देखा था, अब देखिए ऋषिकेश में आवारा सांड भी स्कूटी के दीवाने हो गए हैं.” खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं.
एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, “भारत में कुछ भी मुमकिन है!” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “अब जानवरों को भी ट्रैफिक रूल्स सिखाने पड़ेंगे!”
यह वीडियो मनोरंजन के साथ-साथ यह भी दिखाता है कि सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है. कभी-कभी ये पल हंसने का मौका देते हैं, तो कभी सोचने पर मजबूर कर देते हैं. फिलहाल, ये ‘सांड-स्कूटी’ वाला वीडियो लोगों को गुदगुदा रहा है और इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
इंसानों को स्कूटी चोरी करते हुए बहुत बार देखा होगा लेकिन ऋषिकेश में स्कूटी चोरी का मामला कुछ अलग है। यहां गली में घूमने वाले आवारा सांड भी बाइक स्कूटी का शौक रखते है। pic.twitter.com/37TRoCzhcb
— bhUpi Panwar (@askbhupi) May 2, 2025
ये भी पढ़ें- एजाज़ खान के शो ‘हाउस अरेस्ट’ पर जमकर हुआ बवाल, नेताओं ने बैन करने की मांग