एजाज़ खान के शो ‘हाउस अरेस्ट’ पर जमकर हुआ बवाल, नेताओं ने बैन करने की मांग

सोशल मीडिया पर कल से ही एक-दो क्लिप ऐसे वायरल हुए, जिन्हें देखने के बाद सभी ने आपत्ति जताई. ये सभी क्लिप 'हाउस अरेस्ट' शो के थे. इस क्लिप के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया.

सोशल मीडिया पर कल से ही एक-दो क्लिप ऐसे वायरल हुए, जिन्हें देखने के बाद सभी ने आपत्ति जताई. ये सभी क्लिप 'हाउस अरेस्ट' शो के थे. इस क्लिप के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Ajaz Khan's show House Arrest

वायरल वीडियो हाउस अरेस्ट Photograph: (X)

OTT प्लेटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है. अभिनेता एजाज़ खान के रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें प्रतिभागियों को कैमरे पर S*X पोजीशन्स का प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है. इस क्लिप को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और लोग सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisment

प्रियंका चतुर्वेदी ने उठाए सवाल

वायरल क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (उद्धव गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को संसद की स्थायी समिति के सामने उठाया है. उन्होंने बताया कि Ullu App और Alt Balaji जैसे ऐप्स अब तक अश्लील कंटेंट को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए बैन से बचते आए हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, “मैंने स्थायी समिति में यह मुद्दा उठाया है कि Ullu App और Alt Balaji जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. मैं अभी भी मंत्रालय के जवाब का इंतजार कर रही हूं.”

यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति ने की ये खास मांग, बोला- पत्नी नहीं मुझे भारत से चाहिए ये लोग

बीजेपी के नेताओं जताई अपत्ति

वहीं बिहार भाजपा युवा मोर्चा के प्रभारी वरुण राज सिंह ने भी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “#EijazKhan का शो ‘हाउस अरेस्ट’ OTT पर चल रहा है, जिसमें लड़कियों से अंतर्वस्त्र उतरवाए जाते हैं और फिर उनके ऊपर अशोभनीय टिप्पणियां और तालियां बजाई जाती हैं. यह शो कैमरे पर s*x पोजिशन की चर्चा करता है. ऐसे शो पर तुरंत रोक लगनी चाहिए.”

बता दें कि केंद्र सरकार अब तक Dream Films, Voovi, X Prime समेत 18 से अधिक OTT प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर बैन लगा चुकी है, लेकिन Ullu App और Alt Balaji जैसे बड़े नाम अब तक इस कार्रवाई से अछूते हैं. अब देखना होगा कि सरकार इस बढ़ते विरोध और सार्वजनिक आक्रोश को देखते हुए क्या कदम उठाती है.

ये भी पढ़ें- बेड पर सो रही युवती के साथ दिखा विशाल पाइथन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

OTT ajaz khan HOUSE ARREST Acterss Ajaz Khan
      
Advertisment