/newsnation/media/media_files/2025/03/31/nvtkxq30hoAg5PDgpzIM.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं, कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आपको आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ बच्चे एक अजगर को घेर लेते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या बच्चों को सांपों से डर नहीं लगता?
बच्चों ने खतरनाक अजगर के साथ किया कांड
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बच्चे नहर में नहा रहे हैं तभी एक अजगर सामने आ जाता है. अजगर को देखने के बाद बच्चे घबराते नहीं बल्कि अजगर के घमंड को तोड़ देते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे अजगर को पीछे से पकड़कर नहर में खींचने लगते हैं. अजगर एकदम बेबस लाचार नजर आ रहा होता है.
बच्चे बिना डरे सांप को बाहर निकालते हैं. इसमें कोई शक नहीं कि यह अजगर बच्चों के लिए आत्मघाती साबित हो सकता था, लेकिन सौभाग्य से कोई अनहोनी नहीं हुई. ये वीडियो कहां का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- क्या सोते समय शरीर छोड़कर गायब हो जाती है आत्मा, क्या कहते हैं वैज्ञानिक?
बच्चों का कमाल देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि भाई, भारत के बच्चे भी खतरनाक हैं. एक यूजर ने लिखा कि गांव के बच्चे तो ऐसे ही होते हैं, अगर शहर के बच्चे होते तो तब तक सांप उन्हें अपना शिकार बना चुका होता. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- पूल में कपल बना रहा था संबंध, तभी आया तेज भूकंप का झटका, सामने आया ये वीडियो!