/newsnation/media/media_files/2025/03/29/ZhEyBTrjP5xgVDJJq5Em.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
म्यांमार और थाईलैंड में आए भीषण भूकंप ने जमकर तबाही मचाई है. भूकंप के दौरान कई दर्दनाक घटनाएं घटीं, जिनके वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक वीडियो ऐसा है, जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा का विषय बन गया है.
भूकंप के दौरान रोमांस कर रहा था कपल
वायरल वीडियो में एक कपल ऊंची बिल्डिंग के ऊपर बने पूल पर रोमांस कर रहा था. सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन तभी तेज झटकों के साथ भूकंप आया और पूल का पानी नीचे गिरने लगा. अचानक कंपन महसूस होते ही कपल को एहसास हुआ कि वे खतरनाक स्थिति में हैं. घबराकर उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए भागना शुरू कर दिया.
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे भूकंप के झटकों से पूल हिलने लगता है, पानी गिरने लगता है और वहां पर तीन ही लोग नजर आ रहे होते हैं, जो अपनी जान बचाने के लिए भागने लगते हैं. इस दौरान कपल भी घबराकर सुरक्षित स्थान की ओर दौड़ पड़ता है.
लोगों की मिल रही अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे डरावना बताया, जबकि कुछ ने इसे कपल के लिए एक यादगार लेकिन खतरनाक अनुभव कहा. कई लोगों ने इसे सबक बताया कि प्राकृतिक आपदाओं को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए.
बैंकॉक में भूकंप के दौरान टॉप टैरिस पूल की वीडियो, देखिए कैसे ज़लज़ले ने सब हिला दिया
— Sanjay Yadav (@sanjayyadavij) March 29, 2025
pic.twitter.com/hL2ggkAtGV
ये भी पढ़ें- क्या सोते समय शरीर छोड़कर गायब हो जाती है आत्मा, क्या कहते हैं वैज्ञानिक?
भूकंप से भारी नुकसान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता काफी ज्यादा थी, जिससे कई इमारतों को नुकसान पहुंचा और जनहानि भी हुई. कई जगहों पर बिजली गुल हो गई और सड़कों में दरारें पड़ गईं. हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने तेजी से राहत कार्य शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- EMI पर समोसे खरीदते युवक का वीडियो वायरल, साथ ही मिला शानदार गिफ्ट