/newsnation/media/media_files/2025/02/10/OvWFYUObDtVI3Hj7tqjW.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति अपने हाथ में एक पोस्टर लेकर सड़क पर खड़ा दिखाई दे रहा है. इस पोस्टर पर लिखा हुआ है , “रंजीत जयसवाल का किडनी बिकाऊ है. कीमत: दो लाख रुपये.” यह दृश्य देखने वाले हर किसी को झकझोर कर रख देता है और कई सवाल खड़े करता है, क्या यह शख्स आर्थिक तंगी से जूझ रहा है? क्या यह किसी मजबूरी में अपनी किडनी बेचने को तैयार है? या फिर इसके पीछे कोई और बड़ी कहानी छिपी है?
क्या है पूरा मामला?
यह घटना किस शहर की है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इस पर तेजी से प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया. वीडियो में दिख रहा शख्स बेहद निराश और हताश है. उसके चेहरे पर बेबसी साफ झलक रही है. पोस्टर के जरिए उसने यह साफ किया है कि वह अपनी किडनी महज दो लाख रुपये में बेचने को तैयार है.
क्यों बेचनी पड़ रही है किडनी?
हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि रंजीत जयसवाल नाम का यह व्यक्ति अपनी किडनी क्यों बेच रहा है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भारी कर्ज में डूबा हो सकता है. सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को भारत में बढ़ती गरीबी और आर्थिक असमानता से जोड़ रहे हैं.
कुछ लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह मामला सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है या फिर वास्तव में यह व्यक्ति इस कदर मजबूर हो चुका है कि उसे अपनी किडनी बेचने के लिए सड़क पर उतरना पड़ा.
ये भी पढ़ें- रिक्शे वाले के साथ हुआ 'फनी स्कैम', देख लोगों ने भी लिए खूब मजे!
कानूनी पहलू क्या है?
भारत में ह्यूमन ऑर्गन ट्रांसप्लांट एक्ट, 1994 (Transplantation of Human Organs Act, 1994) के तहत किसी भी व्यक्ति को अपनी किडनी या कोई अन्य अंग बेचने की अनुमति नहीं है. अंग प्रत्यारोपण केवल निकट संबंधियों के बीच या फिर विशेष परिस्थितियों में कानूनी प्रक्रियाओं के तहत ही संभव होता है.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कई यूजर्स ने सरकार से इस व्यक्ति की मदद करने की अपील की है, जबकि कुछ लोग इसे भारतीय अर्थव्यवस्था की खराब स्थिति से जोड़कर देख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आज भी लोग आर्थिक तंगी के कारण अपने अंग बेचने को मजबूर हैं, यह देश के लिए शर्म की बात है.”
वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए, क्योंकि यह संभव है कि यह व्यक्ति किसी धोखाधड़ी या जबरदस्ती का शिकार हो.
ये भी पढ़ें- लेडी को डांस करते समय आया साइलेंट अटैक, नीचे गिरी तो फिर नहीं उठी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us