New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/07/AoZnZHMtQjjKBNCRxKD6.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ब्लॉगर और एक रिक्शा चालक के बीच दिलचस्प बातचीत देखने को मिल रही है. वीडियो में दिखाया गया है कि उदयपुर के एक ऑटो-रिक्शा चालक को लगता है कि उसके सामने खड़ा व्यक्ति कोई विदेशी नागरिक है. वह बड़ी ही गर्मजोशी से उस ब्लॉगर का स्वागत करता है और उसे अपने शहर की खूबसूरती के बारे में बताने लगता है. लेकिन जैसे ही कैमरा थोड़ा दूर जाता है, सच्चाई सामने आती है, जिससे लोग हैरान रह जाते हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उदयपुर के एक रिक्शा चालक, जो खुद को ‘फेमस रिक्शा वाला’ बताता है, एक ब्लॉगर से बातचीत कर रहा है. रिक्शा वाले को लगता है कि यह व्यक्ति कोई विदेशी पर्यटक है, क्योंकि वह बिल्कुल किसी यूरोपियन की तरह दिखता है और विदेशी एक्सेंट में अंग्रेजी बोलता है.
रिक्शा चालक उसे अपने शहर के बारे में बताने लगता है और कहता है, “उदयपुर बहुत खूबसूरत शहर है, आप यहां घूमने जरूर आइए.” वह बेहद उत्साह से ब्लॉगर को अपने रिक्शे में बैठाने की कोशिश करता है और शहर घुमाने का ऑफर भी देता है.
लेकिन जैसे ही कैमरा थोड़ा दूर जाता है, ब्लॉगर जोर-जोर से हंसने लगता है और कहता है, “हमने इसे बेवकूफ बना दिया.” इस दौरान उसकी असली आवाज और अंदाज सामने आ जाता है. दरअसल, वह भारतीय ही होता है, लेकिन उसका रंग इतना गोरा होता है कि पहली नजर में किसी विदेशी नागरिक जैसा लगता है.
ये भी पढ़ें- वायरल होने की सनक, युवक ने टॉयलेट सीट में डुबोकर खाई मैगी, फिर शेयर किया वीडियो
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग इसे मजेदार मान रहे हैं, तो कुछ इसे रिक्शा चालक के साथ नाइंसाफी बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “रिक्शा वाले ने अपनी तरफ से पूरी ईमानदारी और गर्मजोशी दिखाई, लेकिन ब्लॉगर ने उसे पागल बना दिया. यह सही नहीं है.
Abbey yaar 😂🤣😂😂😂 pic.twitter.com/ohNuWuOnai
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) February 6, 2025
वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “भाई, ऐसी शक्ल लेकर इंडिया में घूमोगे तो लोग विदेशी ही समझेंगे.” हालांकि, कई लोगों ने ब्लॉगर की इस हरकत को अनावश्यक और अनुचित बताया. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि ऐसे प्रैंक लोगों की भावनाओं से खेलने जैसे होते हैं और इससे किसी की बेइज्जती नहीं होनी चाहिए.