/newsnation/media/media_files/2025/07/10/viral-video-cobra-2025-07-10-19-52-09.jpg)
कोबर वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. वीडियो में एक छोटा सा मासूम बच्चा जहर से भरे कोबरा सांप के साथ इस तरह खेलता नजर आ रहा है, जैसे वो कोई खिलौना हो. हैरानी की बात यह है कि बच्चा कोबरा को न सिर्फ अपने हाथ में थामे हुए है, बल्कि बिना किसी डर के उसके फन से भी खेलता दिख रहा है.
कोबरा के साथ खेल रहा है बच्चा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कोबरा अपना फन फैलाए बैठा है, जो आमतौर पर खतरे की स्थिति में ऐसा करता है. इसके बावजूद बच्चा उसके बेहद करीब जाकर खेल रहा है. इस नज़ारे को देख सोशल मीडिया यूजर्स में चिंता और चौंक का मिला-जुला भाव देखने को मिल रहा है.
कोबरा दुनिया का जहरीला सांप
कोबरा को दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक माना जाता है. अगर कोबरा सांप किसी इंसान को काट ले, तो तुरंत इलाज न मिलने पर उसकी जान बचाना बेहद मुश्किल हो जाता है. ऐसे में वीडियो में दिख रहा यह दृश्य न सिर्फ खतरनाक है, बल्कि एक चेतावनी भी है कि बच्चों को इस तरह के जानवरों से दूर रखना कितना जरूरी है.
ये भी पढ़ें-“संविधान नहीं, पहले शरीयत मानेंगे”, युवक की बातें सुनकर कानों पर नहीं होगा विश्वास
बच्चे और कोबरा को देख यूजर्स ने क्या कहा?
लोगों का कहना है कि चाहे यह वीडियो मजाक में या किसी दिखावे के लिए बनाया गया हो, लेकिन यह बच्चे की जान के साथ गंभीर खिलवाड़ है. इस तरह के वीडियो से ना केवल बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठते हैं, बल्कि यह समाज में गलत संदेश भी दे सकते हैं. वायरल वीडियो किस जगह का है, इसकी अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन यह साफ है कि वीडियो ने लोगों को डरा कर रख दिया है.
ये भी पढ़ें- छोटे बच्चे ने अजगर को समझ लिया खिलौना, फिर खेल-खेल में हुआ कुछ ऐसा!