/newsnation/media/media_files/2025/01/24/AcQ4lZGuhyLNvNrEBEej.jpg)
कांटे वाले बाबा का वीडियो वायरल Photograph: (X)
Kante Wale Baba: सोशल मीडिया पर कांटे वाले बाबा का दो-तीन दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़की ने बाबा को काफी बुरा-भला कहा था. उसने बाबा के साथ दुर्व्यवहार किया था. लड़की के इस बर्ताव को देखकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि आखिर वह लड़की कौन है जो बाबा के पैसों का हिसाब-किताब रखेगी. लड़की को देखकर कई लोगों ने यूपी पुलिस से उसके खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी. इस घटना के बाद सामने आया कि बाबा ने कुंभ छोड़ दिया है. लेकिन अब एक बार फिर कांटे वाला बाबा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाबा को लेकर दावा किया जा रहा है, बाबा फिर से अपने स्थान पर आए हैं.
क्या वाकई में बाबा लौट आए?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाबा अपने भक्तों को प्यार दे रहे हैं. वहीं, पास में ही बाबा का कांटे वाला आसान भी दिखाई दे रहा है. कई लोगों ने कांटों के सिंहासन के सामने जी भर कर बाबा को पैसे भी दिये हैं. इसमें कोई शक नहीं कि बाबा इतनी ठंड में बिना कपड़ों के बैठे हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाली बात है. हालांकि, इस वीडियो से स्पष्ट ये नहीं हो पाया है कि कांटे वाले बाबा कुंभ में फिर से वापस आ गए हैं. इसलिए न्यूज नेशन भी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
कांटे वाले बाबा वापिस आ गए है और अब जो लोग नहीं भी उनको पैसे देते थे वो भर भर के दे रहे है
— ocean jain (@ocjain4) January 23, 2025
नीले कबूतरों हम धर्म के शून्य से लेकर अंत तक है
जय सत्य सनातन🚩 pic.twitter.com/xNTIowwxni
ये भी पढ़ें- महाकुंभ की Viral कत्थई आंखों वाली मोनालिसा ही नहीं, इन बाॅलीवुड हसीनाओं की नैनों में भी डूब जाएंगे आप
पिछले 50 सालों से कर रहे हैं साधना
आपको बता दें कि कांटे वाले बाबा का नाम रमेश कुमार मांझी है, जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. कांटे वाले बाबा के मुताबिक, वह 50 साल से कांटों पर लेटकर ध्यान कर रहे हैं. उन्हें ये कांटे नहीं सताते हैं यानी बाबा को उन कांटों से कष्ट नहीं होता है. वो इस बारे में कहते हैं कि मुझे अपने गुरु से ज्ञान मिला है, आशीर्वाद मिला है. भगवान की असीम कृपा है.
ये भी पढ़ें- कुंभ मेले में बाबा ने एक शख्स की कर दी जमकर पिटाई, वायरल हो रहा है वीडियो