महाकुंभ की Viral कत्थई आंखों वाली मोनालिसा ही नहीं, इन बाॅलीवुड हसीनाओं की नैनों में भी डूब जाएंगे आप

Mahakumbh viral girl: महाकुंभ की वायरल लड़की मोनालिसा के जैसी कई बाॅलीवुड की हसीनाओं की आंखों की भी दुनिया दीवानी है. आइए आज हम आपको उन एक्ट्रेसेज से रूबरू करवाते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-21-Jan-2025-01-45-PM-9482

Mahakumbh viral girl: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में एक लड़की अपनी कत्थई और खूबसूरत आंखों की वजह से रातोंरात वायरल हो गई. लोग उसकी आंखों के दीवाने हो गए हैं. इसी बीच आज हम आपको उन एक्ट्रेसेज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी आंखों की दुनिया दीवानी है. वैसे ऐक्ट्रेस की खूबसूरत आंखों की बात होते ही सबसे पहला नाम 'ऐश्वर्या राय बच्च्न' का आता है. जिनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने में सबसे बड़ा रोल उनकी आंखों का है. वैसे ही बी-टाउन में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिनकी आंखों ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाए हैं. पुरानी हीरोईनों कि बात करे तो इसमें श्री देवी और रेखा का नाम शामिल है जिन्होंने नशीली और खूबसूरत आंखों की वजह से खूब सुर्खियां बटोरीं.  वही आज की हीरोईनों में कौन-कौन शामिल हैं आइए एक नजर डालते हैं. 

Advertisment

ऐश्वर्या राय बच्चन 

बॉलीवुड की मिस वर्ल्ड ऐश्‍वर्या राय बच्चन की ब्लू-ग्रे-ग्रीन कलर की आंखें उन्हें सबसे अलग बनाती है. ऐश्वर्या की आंखें इतनी खूबसूरत है कि उसकी तारीफ के लिए शब्द भी कम पड़ जाए.ऐश्वर्या के फैंस सिर्फ इनकी खूबसूरती पर ही नहीं बल्कि उनकी आंखों पर से भी नजर नहीं हटा पाते हैं.

करीना कपूर खान 

करीना कपूर बोल्ड होने के साथ-साथ बहुत खूबसूरत भी हैं, अगर बात करें करीना कपूर की आंखों की तो उनकी हल्की भूरी आंखें भी कुछ कम खूबसूरत नहीं है. उनकी शरारती आंखों को हर कोई पसंद करता है.

करिश्मा कपूर 

इस लिस्ट में 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का नाम भी शामिल है. करिश्मा कपूर अपने मासूमियत और खूबसूरती के साथ- साथ अपनी नीली नीली आंखों से लोगों को अपना दिवाना बना चुकी हैं . भले ही आज करिश्मा फिल्मों से दूर हैं लेकिन उनकी खूबसूरती की मिसाल आज भी दी जाती है.

रानी मुखर्जी 

ऐक्ट्रेस की खूबसूरत आंखो की बात हो और उसमें रानी मुखर्जी का नाम ना हो ऐसा हो नहीं सकता . बॉलीवुड की 'बबली गर्ल ' कि आंखे भी बेहद खूबसूरत और आकर्षित कर देने वाली है.

श्रुति हासन 

कमल हासन की लाडली श्रुति के चेहरे की क्यूटनेस सिर्फ आंखों की वजह से है. श्रुति के क्यूटनेस और उनकी खूबसूरती नीली आखें लोगों को उन्हे देखने पर मजबूर कर देती है. 

ये भी पढ़ें- 'ब्रेस्ट को हटाना पड़ता है और इतनी बड़ी सर्जरी के बाद...', कैंसर पीड़ित हिना खान पर लगे ये गंभीर आरोप

Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi Aishwarya Rai Entertainment News in Hindi karishma kapoor Mahakumbh Monalisa Mahakumbh 2025 मनोरंजन की खबरें actress rani mukherji mahakumbh viral girl latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें bollywood actress unique eye color
      
Advertisment