हिना खान पर कैंसर को लेकर हमदर्दी बटोरने का लगा आरोप, इस एक्ट्रेस ने कही ये बात

Actress slams Hina khan: हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं. इसी बीच हाल ही में एक एक्ट्रेस ने उनपर कैंसर को लेकर हमदर्दी बटोरने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि वह सबकुछ बढ़ा-चढ़ाकर बता रही हैं. जानिए कौन है वो एक्ट्रेस.

Actress slams Hina khan: हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं. इसी बीच हाल ही में एक एक्ट्रेस ने उनपर कैंसर को लेकर हमदर्दी बटोरने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि वह सबकुछ बढ़ा-चढ़ाकर बता रही हैं. जानिए कौन है वो एक्ट्रेस.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (14trbht)

इस एक्ट्रेस ने हिना को जमकर लताड़ा

Actress slams Hina khan: टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों हिना अपनी जिंदगी की सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. हिना ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से उबरने के लिए  इलाज करा रही हैं और कैंसर से निपटने के लिए कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट ले रही हैं. साल 2024 की शुरुआत में ही एक्ट्रेस को स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोस हो गया था. हालांकि हिना इस मुश्किल समय में भी बहुत ही हिम्मत के साथ लड़ती दिख रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और अपनी हेल्थ से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ शेयर करती हैं. हालांकि इसी बीच एक एक्ट्रेस ने हिना खान पर कैंसर को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाकर हमदर्दी बटोरने का आरोप लगाया है. जानिए कौन हैं वो एक्ट्रेस? 

इस एक्ट्रेस ने हिना को जमकर लताड़ा

Advertisment

जिस एक्ट्रेस ने हिना खान पर ये गंभीर आरोप लगाया है, वो रोजलीन खान हैं. रोजलील खान ने हिना खान पर अपने कैंसर को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने का आरोप लगाया है.रोजलीन खान ने अपने इंस्टा पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा है- 'एक औरत के लिए सबसे बड़ा दुख कीमोथेरेपी की वजह से गंजापन होता है. क्या आप इसे नॉर्मल कर सकते हैं? क्या चिड़िया घर की शेरनी दिखा सकती है हिम्मत? क्या वो स्टेज 3 के इलाज की लाइनों के बारे में एक शब्द भी फैला सकती है या आपने सुर्खियों में रहने के लिए कैंसर का इस्तेमाल करने का फैसला किया है?' 

MixCollage-21-Jan-2025-12-53-PM-4114

हिना की इस हरकत पर जताई हैरानी

बता दें कि रोजलीन खान भी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. रोजलिन ने बताया कि वो खुद सर्जरी के बाद तीन दिन तक बेहोश रहीं.उन्होंने बताया कि मास्टेक्टॉमी एक ऐसी सर्जरी है, जिसमें पूरे ब्रेस्ट को हटाना और पुनर्निर्माण शामिल है. ये एक बड़ी सर्जरी है, जो 8 से 10 घंटे तक चलती है. इसमें नमूने प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजे जाते हैं, जबकि रोगी बेहोश रहता है.इसलिए उन्हें हैरानी है कि ऑपरेशन थियेटर से बाहर आने के तुरंत बाद हिना कैसे मुस्कुरा रही थीं. 

सोनाली-मनीषा को लेकर कही ये बात

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'गलत जानकारी परोसने की दयनीय और शर्मनाक हरकत, क्योंकि आप और कुछ दूसरे लोग, जो कैंसर का उपयोग हेडलाइन्स  बनाने के लिए कर रहे हैं, अच्छी तरह से जानते हैं कि भारत में मेडिकल से जुड़ी गलत सूचना के लिए कोई सजा नहीं है. यहां सभ्य और बेस्ट लेवल एक्ट्रेसेस रही हैं, चाहे वह सोनाली बेंद्रे हों, लिसा हों या मनीषा कोइराला हों, वो लोगों को गुमराह करने के इस लेवल तक कभी नहीं उतरे.' रोजलीन खान का हिना खान को लेकर ये तंज इस वक्त सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है. 

ये भी पढ़ें- इन 5 पॉइंट्स में समझे 'पाताल लोक 2' में क्या रह गई कमी, पहले सीजन के मुकाबले हो गई फुस्स

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Hina Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें breast cancer Rozlyn Khan Rozlyn Khan cancer Breast cancer patient Hina Khan cancer survivor hina khan Rozlyn Khan Slams Hina
Advertisment