इन 5 पॉइंट्स में समझे 'पाताल लोक 2' में क्या रह गई कमी, पहले सीजन के मुकाबले हो गई फेल

Paatal Lok 2: पाताल लोक 2 की कहानी दिल्ली से निकलकर उत्तर पूर्व के माफिया लोक पुर पहुंच गई, जिस वजह से लोगों को ये कुछ खास पसंद नहीं आई. चलिए जानते हैं इसके पीछे के 5 बड़े कारण.

Paatal Lok 2: पाताल लोक 2 की कहानी दिल्ली से निकलकर उत्तर पूर्व के माफिया लोक पुर पहुंच गई, जिस वजह से लोगों को ये कुछ खास पसंद नहीं आई. चलिए जानते हैं इसके पीछे के 5 बड़े कारण.

author-image
Sezal Thakur
New Update
pataal lok

Paatal Lok 2

Paatal Lok 2: साल 2020 में ओटीटी पर आई वेब सीरीज पाताल लोक लोगों को बहुत पसंद आई थी. वहीं अब इसके दूसरे सीजन रिलीज कर दिया गया है. सीरीज का पहला पार्ट  एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके भाई ने मिलकर बनाया था. लेकिन सीजन 2 में एक्ट्रेस इसका हिस्सा नहीं रही. वहीं,  अब इस सीरीज की कहानी दिल्ली से निकलकर  उत्तर पूर्व के माफिया लोक पुर पहुंच गई, जिस वजह से लोगों को ये कुछ खास पसंद नहीं आई. चलिए जानते हैं इसके पीछे के 5 बड़े कारण.

Advertisment

कहानी में दम नहीं

पाताल लोक 2 की कहानी फैंस को पहले सीजन के मुकाबले पसंद नहीं आई है. लोगों का कहना है कि वो इससे कनैक्ट नहीं कर पा रहे हैं. वहीं शो के किरदार भी उन्हें कुछ खास पसंद नहीं आ रहे. शो के फैंस को हाथी सिंह की याद आ रही है. हालांकि जयदीप अहलावत ही एक ऐसा किरदार है जिसकी वजह से लोग ये सीरीज देख रहे हैं.

भाषा की भी हो रही दिक्कत

सीरीज देखने वालों का ये भी कहना है कि सीरीज की कहानी नागालैंड की दिखाई गई है. ऐसे में ज्यादातर लोगों को कैप्शन पढ़कर देखना पढ़ रहा है. जो उन्हें पसंद नहीं आ रहा है. 

किरदारों से कनैक्ट नहीं कर पा रहे फैंस

सीरीज का बैकग्राउंड म्यूजिक तो पहले सीजन की याद दिलाता है. वहीं, सीरीज की कहानी उत्तर पूर्व की दिखाई गई है, ऐसे में वहां के कलाकारों ने थोक के भाव में सीरीज में काम किया है. लेकिन केवल प्रशांत तमांग का किरदार ही लोगों को पसंद आया. 

बिंज वॉच से मिली निराशा

पाताल लोक के फैंस को जिस तरह से सीजन 2 की उम्मीद से वो उस पर खरी नहीं उतर पाई. अगर आप जयदीप अहलावत के फैन है तो शायद ये आपको पसंद आ जाए. लेकिन आप इसे  बिंज वॉच करके देखेंगे तो आपको केवल निराशा ही हाथ लगेगी. 

ये है सबसे बड़ा कारण

मालूम हो कि सीरीज ‘पाताल लोक’ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ मिलकर बनाई थी. लेकिन सीजन 2 में एक्ट्रेस इससे अलगे हो गई. वहीं शायद उनके भाई इसे अकेले नहीं संभाल पाए, जिस वजह से सीरीज की कहानी से लोग खुद को कनैक्ट नहीं कर पाए. सीरीज को पसंद ना करना ये भी एक बड़ा कारण हो सकता है.

ये भी पढ़ें- पति अजय के साथ बेहद लैविश घर में रहती हैं काजोल, खूबसूरती ऐसी कि देखकर खुली की खुली रह जाएंगी आंखें

Entertainment News in Hindi Web Series latest news in Hindi Jaideep Ahlawat Amazon prime paatal lok 2
      
Advertisment