/newsnation/media/media_files/2025/01/23/5siTM4ab3sncuLVh1GjA.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़े लगातार वीडियो सामने आ रहे हैं. कुछ वीडियो ऐसे हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी हो रही है. कई वीडियो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देता रहा है, जैसा कि आपने कांटने वाले बाबा और युवती का वीडियो देखा होगा. अब एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, वीडियो में एक साधु और एक बाइक सवार युवक को जमकर मार रहे होते हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
शख्स के ऊपर भड़क जाते हैं बाबा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाबा बाइक सवार शख्स को मा रहे होते हैं. बाबा इतना क्रोधित हो जाते हैं कि युवक को बुरी तरह से पीटने लगते हैं. वो अपने हाथ में लिए रस्सी से मारने लगते हैं. बाबा रुकते नहीं है जबकि व्यक्ति बार-बार उनसे आग्रह कर रहा है, आप ऐसा नहीं करें. बाबा एक नहीं सुनते हैं, और युवक को लगातार मारना जारी रखते हैं. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात है कि वहां पर मौजूद लोग बचाने के बजाए हंस रहे हैं, जैसे मानों कि कोई सर्कस चल रहा हो. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर बाबा किस कारण से शख्स को मार रहे थे.
ये भी पढ़ें- नदी में कूदने से पहले मौत के लिए झुल गया युवक, वायरल हो रहा है दर्दनाक वीडियो!
यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई हजारों ने लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि बाबा क्यों मा रहे हैं ये स्पष्ट हो ही नहीं रहा है, ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं बाबा नशे में मा रहे हैं? कुछ किया होगा, इसलिए ये मार रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस कुंभ में यही लगातार देखने को मिल रहा है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में महाकुंभ में कुछ भी देखने को मिल सकता है. इस वीडियो पर कई लोगों अपनी-अपनी राय दी है.
जो मार रहा है वह साधू है जो मार खा रहा है वह वकील है।
— Kavish Aziz (@azizkavish) January 23, 2025
महाकुंभ में यही सब हो रहा है pic.twitter.com/UiqHYxbthR
ये भी पढ़ें- नदी में कूदने से पहले मौत के लिए झुल गया युवक, वायरल हो रहा है दर्दनाक वीडियो!