/newsnation/media/media_files/2025/01/13/0RBQTCesEugUvnEKFWet.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सनातन संस्कृति के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हो चुकी है. इस महाआयोजन में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. धार्मिक आस्था, भक्ति और सनातनी परंपराओं का यह पर्व पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. प्रयागराज की सड़कों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, और चारों ओर भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है.
इस बार महाकुंभ मेले को खास बनाने के लिए जहां राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने बेहतर व्यवस्थाएं की हैं, वहीं दिग्गज कंपनी गूगल ने भी सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति को सम्मान देते हुए एक विशेष फीचर लॉन्च किया है. गूगल ने अपने सर्च इंजन में एक अद्भुत बदलाव किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
बस करना होगा टाइप “महाकुंभ”
अगर आप गूगल पर जाकर “महाकुंभ” अंग्रेजी या हिंदी में टाइप करते हैं, तो आपकी मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश शुरू हो जाएगी. यह खूबसूरत एनिमेशन न केवल लोगों को आकर्षित कर रहा है, बल्कि सनातन धर्म के प्रति गूगल की सकारात्मक सोच और रचनात्मकता की भी झलक देता है. यह फीचर न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.
Mahakumbh शुरू हो चुका है और आप अगर Google पर Mahakumbh 2025 लिख कर सर्च करेंगे तो एक खास इफेक्ट दिखेगा. पूरे गूगल होम पेज पर फूलों की बारिश होती दिखेगी.
— Vaishali Pandit ( किन्नर ) (@VaishaliPanditT) January 13, 2025
आपने किया ट्राय? 🤯 #Mahakumbh#Google#Viralpic.twitter.com/Q31dACNpTG
सभी शेयर कर रहे हैं वीडियो
श्रद्धालुओं और गूगल यूजर्स ने इस पहल की जमकर सराहना की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग गूगल के इस अनोखे फीचर की तारीफ करते हुए इसे सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान का प्रतीक मान रहे हैं. कई यूजर्स ने स्क्रीन रिकॉर्डिंग और स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए गूगल की क्रिएटिविटी की प्रशंसा की है.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में आई सबसे खूबसूरत साध्वी, वायरल हो रहा है वीडियो
गूगल की सभी ने की तारीफ
महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत संयोजन, जिसमें श्रद्धा और तकनीक का संगम देखने को मिला है, सभी के लिए प्रेरणादायक है. यह दिखाता है कि कैसे तकनीक का इस्तेमाल धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए किया जा सकता है. गूगल का यह कदम भारत की समृद्ध परंपराओं और धार्मिक आस्थाओं के प्रति सम्मान का प्रतीक बन गया है.
ये भी पढ़ें- यूट्यूबर के सवाल से भड़के बाबा, चिमटे से युवक की लगा दी क्लास!