New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/11/18-feet-cobra-2025-07-11-21-22-41.jpg)
कोबरे का वीडियो वायरल Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कोबरा अपने आप में बहुत बड़ा दिख रहा है. यह कोबरा इतना बड़ा है कि इसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा.
कोबरे का वीडियो वायरल Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपने हाथ में एक बेहद विशालकाय कोबरा सांप पकड़े हुए नजर आ रहा है. ये कोबरा इतना बड़ा है कि उसकी लंबाई उस युवक की हाइट से भी अधिक दिख रही है. वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं कि क्या वाकई भारत में इतने बड़े कोबरा पाए जाते हैं?
इस वायरल वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है और इसे इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) अधिकारी प्रवीण कासवान ने भी रीपोस्ट करते हुए लिखा, “अगर आपने कभी किंग कोबरा के असली आकार के बारे में सोचा है, तो क्या आप जानते हैं कि यह भारत में कहां पाया जाता है? और जब आप इसे देखें तो क्या करें?” इसके बाद पोस्ट पर लोगों ने जमकर कमेंट किए और कई लोग तो इस विशाल कोबरा को देखकर डर भी गए.
असल में यह सांप किंग कोबरा (King Cobra) है, जिसे दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप माना जाता है. यह सांप भारत के वनों, खासकर पूर्वोत्तर भारत, पश्चिमी घाट, कर्नाटक, केरल, और अंडमान द्वीप में पाया जाता है. किंग कोबरा की लंबाई 18 फीट (लगभग 5.5 मीटर) तक हो सकती है. यह सांप न केवल लंबा होता है, बल्कि बेहद फुर्तीला और खतरनाक भी होता है.
अगर किसी व्यक्ति को कोबरा काट ले, तो उसके बचने की संभावना कम होती है. किसी को कोबरा ने काट लिया है, तो उसे जल्द से जल्द जिला अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग झाड़-फूकं के चक्कर में फंस जाते हैं, जिसके कारण उनकी जान चली जाती है.
ये भी पढ़ें- छोटे बच्चे ने अजगर को समझ लिया खिलौना, फिर खेल-खेल में हुआ कुछ ऐसा!
यह दुनिया का एकमात्र सांप है जो दूसरे सांपों को अपना शिकार बनाता है. इसका जहर न्यूरोटॉक्सिन होता है, जो इंसान की नसों को कुछ ही मिनटों में निष्क्रिय कर सकता है. अगर किसी इंसान को किंग कोबरा काट ले, तो बिना इलाज के एक घंटे के भीतर मौत संभव है.
ये भी पढ़ें- “संविधान नहीं, पहले शरीयत मानेंगे”, युवक की बातें सुनकर कानों पर नहीं होगा विश्वास
If you ever wondered about the real size of King cobra. Do you know where it is found in India. And what to do when you see one !! pic.twitter.com/UBSaeP1cgO
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) July 8, 2025