/newsnation/media/media_files/2025/01/18/k2EFWvrtGNUxLpybvIJ5.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Viral Video: जब भी चीन की बात होती है, तो लोग उसकी प्रगति, विकास और शानदार तकनीकी उपलब्धियों की तारीफ करते नहीं थकते. खासकर चीन की ट्रेनों को लेकर यह धारणा है कि वे दुनिया की सबसे तेज, आरामदायक और उन्नत ट्रेनें उनके पास ही है. लेकिन हाल ही में एक वायरल वीडियो ने इस धारणा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
एक भारतीय युवक ने चीन की ट्रेनों का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने वहां की ट्रेनों की असलियत दिखाई. वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री ट्रेन के अंदर भीड़ के बीच जानवरों की तरह सफर करने को मजबूर हैं. लोग खचाखच भरी ट्रेनों में किसी तरह जगह बना रहे हैं, जैसे भारत की जनरल या स्लीपर बोगियों में देखा जाता है.
बाथरूम के दरवाजे पर यात्रा करने के लिए मजबूर
वीडियो में ट्रेन के डिब्बों में भीड़ का आलम दिखाया गया है. लोग खड़े होकर यात्रा कर रहे हैं, सीटों पर बैठने के लिए जगह नहीं है और सामान चारों ओर बिखरा हुआ है. वहीं, कुछ लोग दरवाजे पर तो कुछ बाथरूम के पास बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो बनाने वाले भारतीय युवक ने बताया कि यह दृश्य चीन के सामान्य ट्रेनों का है, जो देश के छोटे शहरों और गांवों को जोड़ती हैं. हालांकि चीन की हाई-स्पीड ट्रेनों की खूब तारीफ की जाती है, लेकिन यह वीडियो एक अलग सच्चाई उजागर करता है.
वायरल वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर जमकर बहस हो रही है. कुछ लोग इसे चीन के विकास के दूसरे पहलू को उजागर करने वाला मान रहे हैं, तो कुछ इसे एक सामान्य स्थिति बताते हुए तुलना करने से बचने की सलाह दे रहे हैं. कई भारतीय यूजर्स ने कहा कि इस वीडियो ने दिखा दिया है कि हर देश में यात्रा के दौरान ऐसी समस्याएं आम हो सकती हैं. वहीं, कुछ ने चीन के प्रचारित छवि और वास्तविकता में फर्क होने की बात कही.
Reality of China pic.twitter.com/Ky1smf8qbk
— Kreately.in (@KreatelyMedia) January 18, 2025
ये भी पढ़ें- सिंगल रेवले ब्रिज के ऊपर युवकों ने दौड़ाई बाइक, सामने आया खतरनाक वीडियो!
विकसित देश भी परफेक्ट नहीं होते
यह वीडियो दिखाता है कि चाहे कोई भी देश कितना भी विकसित क्यों न हो, वहां की हर सुविधा हर वर्ग के लिए समान नहीं होती. चीन की ट्रेनों के हाई-स्पीड और लग्जरी सुविधाओं की तारीफ होती है, लेकिन यह वायरल वीडियो यह स्पष्ट करता है कि आम लोगों के लिए यात्रा के अनुभव कहीं न कहीं चुनौतीपूर्ण हैं. आज के दौर में सोशल मीडिया के जरिए आम लोग दुनिया की सच्चाई सामने ला सकते हैं. इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि हर देश के विकास के पीछे कुछ अनदेखे पहलू भी होते हैं, जिन्हें समझना और चर्चा करना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- संगम में डुबकी लगाते हुए असदुद्दीन ओवैसी का वायरल वीडियो, AI का कमाल या हकीकत?